Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, जानें यूपी-हरियाणा और बिहार के मौसम का हाल
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते जहां दिल्ली एनसीआर की रफ्तार थमती नजर आ रही है, वहीं जम्मू और उत्तराखंड में बारिश कहर के तरह बरस रही है।
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश
दिल्ली एनसीआर में आज भी तेज बारिश हो रही है। बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों पर भारी जमा लगा है। वहीं, जलभराव की वजह से भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तक अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन पूरे हफ्ते बारिश जारी रहने की संभावना है।
दिल्ली मेट्रो के संचालन में बाधा
बारिश के चलते जहां दिल्ली के व्यस्त मेट्रो स्टेशनों पर लोगों की भारी भीड़ नजर आ रही है, वहीं कई जगह सेवाओं में भी बाधा आना लाजमी है। आज येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक्स पर बताया कि विश्वविद्यालय और केंद्रीय सचिवालय स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं में देरी। बाकी सभी लाइनों पर सेवा सामान्य है।
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
आज बादल छाए हैं और जगह-जगह बारिश हो रही है। आज तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आर्द्रता 75 प्रतिशत से 92 प्रतिशत रहेगी। आज के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन आईएमडी ने संभावना जताई 4 सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।
देश के बाकी हिस्सों के मौसम का हाल
देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो दिल्ली से सटे हरियाणा के कई जिलों में भी बारिश हो रही है। यूपी के लखनऊ, कानपुर और आगरा जैसे शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बिहार के लिए भी जगह-जगह बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू संभाग में भी भारी बारिश हो रही है। वहीं पंजाब के कई जिले भी बाढ़ की चपेट में हैं।
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बादल फटा
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के गेंवली भिलंगना में बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में जनहानि नहीं हुई है, लेकिन सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की आशंका है। टिहरी गढ़वाल के जिला आपदा अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है। साथ ही, स्वास्थ्य, बिजली निगम, जल संस्थान, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, वैपकोस और पशु चिकित्सका विभाग की टीमें भी रवाना हो चुकी हैं।