Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इस सिटी में बनेगा U-टर्न, 20 से ज्यादा सोसाइटियों को होगा फायदा
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण ने यू-टर्न बनाने का फैसला लिया है, ताकि वाहन चालकों को ट्रैफिक का सामना ना करना पड़े।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बनेगा यू-टर्न। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी-वन (Gaur City-One) और गौर सिटी-टू (Gaur City-2) के बीच स्थित सड़क पर जल्द यू-टर्न (U Turn) बनाया जाएगा। यू-टर्न बन जाने के बाद आसपास की सोसाइटियों में रहने वाले करीब डेढ़ लाख लोगों को इसका फायदा होगा। वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
गाड़ियों के बेहतर संचालन के लिए प्राधिकरण ने सड़क के सर्विस रास्ते को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है।अधिकारियों का कहना है किसर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाकर 5 मीटर कर दी जाएगी। मौजूदा समय में यह सड़क साढ़े 3 मीटर चौड़ी है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क चौड़ी हो जाने के बाद 2 गाड़िया आसानी आ-जा सकती है।
गौर सिटी-वन और टू की 20 से ज्यादा सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के साथ-साथ क्रॉसिंग रिपब्लिक, गाजियाबाद की तरफ जाने वाले ड्राइवर भी इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, सुबह से देर रात तक भारी ट्रैफिक दबाव के कारण, यहां जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने सड़क को चौड़ा करने और यू-टर्न बनाने का फैसला लिया है। 600 मीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद अगले हफ्ते यू-टर्न को बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
इस चौक पर भी बनेगा यू-टर्न
प्राधिकरण ने गौर चौक और तिगरी के बीच 60 मीटर चौड़ी सड़क पर भी एक नया यू-टर्न बनाने का फैसला लिया है। जिसका टेंडर भी जारी कर दिया है। वरिष्ठ प्रबंधक प्रभात शंकर कुमार का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO सुमित यादव का कहना है कि गाड़ियों की सुगम आवाजाही को देखते हुए गौर सिटी-वन और टू के बीच यू-टर्न बनाने का फैसला किया गया है, ताकि लोगों को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।