Murder Case: ग्रेटर नोएडा में पिता ने पहले की बेटी की हत्या, फिर खुद भी लगाई फांसी
Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा में एक पिता ने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
कासना में पिता ने की बेटी की हत्या, फिर खुद लगाई फांसी
Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके में एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद पिता ने खुद भी फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों से पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग के कारण नाराज था।
फांसी लगाने की मिली थी सूचना
पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है। थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे तो वहा एक युवक को फांसी से लटका हुआ देखा। उसके पास में ही एक महिला का शव भी पड़ा हुआ था।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान अशोक कुमार और उसकी बेटी संजना के रूप में हुई। अशोक मूलरूप से आगरा के जगनेर थाने के अंतर्गत आने वाले वाजिदपुर गांव का रहने वाला था। वर्तमान समय में वो ग्रेटर नोएडा में कासना के सिरसा गांव की नई कॉलोनी में अपना मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था।
प्रेम प्रसंग के कारण नाराज था पिता
पुलिस ने शवों का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ और जांच करने पर पता चला कि अशोक की बेटी संजना का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके कारण अशोक बेटी से नाराज था। इसी वजह से उसने पहले अपनी बेटी की हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। वहीं पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।