Ghaziabad: महिला ने शादी के 37 साल बाद पति से मांगा तलाक, कहा- 'लड़कियों से हंसकर करता है बातें'
Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक महिला ने शादी के 37 साल बाद तलाक की मांग की है। महिला का आरोप है कि उसके पति का अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है।
शादी के 37 साल बाद महिला ने मांगा तलाक
Ghaziabad News: एक कहावत है कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती है, लेकिन परिवारिक जीवन की अपनी एक मर्यादा होती है। यूपी के गाजियाबाद से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने शादी के 37 साल बाद कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की। महिला ने इसके पीछे बड़ी वजह भी बताई है। महिला का दावा है कि उसके 58 वर्षीय पति का अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध है।
महिला ने कहा कि उसका पति अन्य महिलाओं से हंस-हंसकर बातें करता है। इस वजह से वह अपने पति से रिश्ता तोड़ना चाहती है। पत्नी ने सीधे पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में जाकर कहा कि उसे तलाक चाहिए।
पत्नी को पति के चरित्र पर शक
पीड़ित महिला ने बताया कि उनके 5 बच्चे हैं। हैरानी की बात यह कि उन सभी की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं। परिवार में पोते-पोतियां और धेवते-धेवतियां सब हैं, लेकिन महिला को फिर भी तलाक चाहिए, क्योंकि उसे अपने पति के चरित्र पर शक है। महिला का कहना है कि उसका पति उससे छिपकर अन्य महिलाओं से बातें करता है। उसका अन्य महिलाओं से अवैध संबंध है। इस बीच पत्नी ने एक महिला का नाम भी लिया, जिससे उसके पति की दोस्ती थी। शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि अब वो अपने पति पर भरोसा नहीं कर सकती है।
पति ने आखिर मांगी माफी
इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और लगातार तीन तारीखों पर दंपति को बुलाया गया। पत्नी तलाक लेने की बात पर कायम रही। वहीं, उनके बच्चों ने अपने पिता पर नाराजगी जाहिर की। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने समझाया कि इतने सालों का साथ और इतना बड़ा परिवार। यह सब मात्र एक गलती की वजह से खत्म हो जाएगा। आपकी अकड़ की वजह से पूरे परिवार का भविष्य खतरे में नहीं पड़ना चाहिए। इसके बाद बुधवार को काउंसिलिंग के आखिरी राउंड में पति ने अपनी गलती मान ली।
दोनों परिवार के साथ घर वापस लौटे
पति ने अपने पत्नी से माफी मांगते हुए आगे कहा कि भविष्य में वह किसी महिला से बात नहीं करेगा। उसने आगे कहा कि इस बार माफ कर दो। वह किसी और के लिए अपने परिवार को नहीं तोड़ सकते। एसीपी सलोनी के अनुसार पति के माफी मांगने के बाद दंपति के बीच समझौता हो गया। परिवार परामर्श केंद्र की मदद से एक 37 साल पुराना रिश्ता टूटने से बच गया। इसके बाद दोनों अपने परिवार के साथ घर लौट गए।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।