Viral Video: गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में जमकर चले लाठी-डंडे, खाना देरी से मिलने पर तोड़फोड़, देखें वीडियो
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के राजनगर एक्टेंशन में एक रेस्टोरेंट में कुछ हमलावरों ने जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वहां पर खाना खा रहे कस्टमरों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद के रेस्टोरेंट में हमलावरों ने की तोड़फोड़
Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में शनिवार की देर रात को कुछ बदमाशों ने एक रेस्टोरेंट में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। इस दौरान वहां पर मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। लोगों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। उस रेस्टोरेंट में कई परिवार के लोग खाना खा रहे थे। हमलावरों ने होटल में जमकर तोड़फोड़ की और फरार हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, शनिवार की देर रात को कुछ हमलावरों ने अचानक डंडे और रॉड लेकर रेस्टोरेंट पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लोगों को उठने तक का मौका नहीं दिया और टेबल और अन्य फर्नीचर पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इस मामले में पुलिस ने 3 नामजद और 7 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
पुलिस ने बताया कि गुरुवार (6 जून) की रात को सिहानी के रहने वाले 2 युवक राजनगर एक्सटेंशन स्थित अपनी रसोई रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए थे। इस दौरान उनकी टेबल पर खाना देर से पहुंचने को लेकर उनका रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ विवाद हो गया। हालांकि उस समय यह मामला सुलझ गया था।
जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों से जान पहचान वाले एक शख्स ने समझौता करवा दिया था। लेकिन शनिवार (7 जून) रात को बाइक और टैक्सी में आए कुछ युवकों ने रेस्टोरेंट में हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोग जान बचाकर भागते हुए दिखाई दिए। हमलावरों ने रेस्टोरेंट में रखे सामानों का काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया और काउंटर पर रखे 1,760 रुपए लूटकर चल गए।
होटल के बाहर फायरिंग भी हुई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्टोरेंट की एक कर्मचारी ने बताया कि वह काउंटर पर बिल काट रही थी और अंदर कई परिवार के लोग खाना खा रहे थे। इस दौरान कुछ लोग आए और उन्होंने पहले होटल के बाहर 2 राउंड फायरिंग की। इसके बाद हमलावर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड के साथ रेस्टोरेंट के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे।
2 युवक गिरफ्तार
नंदग्राम थाना की ACP पूनम मिश्रा ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक की शिकायत के आधार पर 03 नामजद और अन्य कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में भी ले लिया गया है। इसके अलावा अन्य हमलावरों की गिरफ्तार के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही है।