Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद में पुलिस एनकाउंटर, मर्डर केस में वॉन्टेड 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार
Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद एनकाउंटर में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार।
Ghaziabad Encounter: गाजियाबाद में पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सोमवार देर रात दोनों इनामी बदमाशों को एनकाउंटर दौरान गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों पर हत्या का आरोप है और दोनों कुछ दिनों से फरार चल रहे थे। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद दोनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने मुठभेड़ की कार्रवाई को खन्ना नगर कॉलोनी के पास रामलीला मैदान के सामने अंजाम दिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मन्नू और शान के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में पता लगा है कि 11 दिसंबर के दिन अंकुर विहार एरिया की अल्वी नगर कॉलोनी में लकड़ी के गोदाम पर दोस्तों के साथ खाना खा रहे है, 19 साल के शिवम उर्फ लालू की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
25 हजार का इनाम घोषित
SP ज्ञान प्रकाश के मुताबिक, परिजन की शिकायत पर हत्या को लेकर बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मामले की जांच की गई तो पता चला कि शिवम के पास अवैध पिस्टल थी, जिसे छीनने के लिए बदमाश मन्नू ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवम की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने 2 बदमाश अफसर और शहजाद को 22 दिसंबर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी मन्नू और उसका साथी शान भाग गए थे, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मन्नू और शान को खन्ना नगर कॉलोनी के आसपास देखा गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। टीम को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी और दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा, बुलेट, कारतूस और खोखे बरामद किए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।