Politics on Stray Dogs: आप-बीजेपी दिल्ली के आवारा कुत्तों को लेकर आपस में भिड़ी, चढ़ा सियासी पारा?

आप का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने आवारा कुत्तों की नसबंदी समेत कई जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंप दी है, जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी। आप के इस आरोप पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Updated On 2025-12-30 13:44:00 IST

आवारा कुत्तों पर दिल्ली की सियासत गरमाई। 

दिल्ली के आवारा कुत्तों को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आपस में भिड़ गई हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने आवारा कुत्तों की पहचान से लेकर नसबंदी करने तक की तमाम जिम्मेदारी शिक्षकों को सौंप दी है। इस फैसले से बच्चों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

आम आदमी पार्टी के इस आरोप पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जवाबी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आप की पूरी राजनीति झूठ पर टिकी है। उन्होंने AAP को चुनौती दी कि ऐसा कोई परिपत्र हो तो वे जनता के समक्ष लाएं वरना माफी मांगनी चाहिए। 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी ने कल दिनभर एक ट्वीट किया और अभियान चलाया कि दिल्ली की शिक्षक करेंगे अब आवारा कुत्तों की गिनती। इस प्रकार का झूठ आप लगातार फैला रही है। इन लोगों की पूरी राजनीति इसी पर टिकी हुई है।

उन्होंने AAP को चुनौती दी कि ऐसा कोई परिपत्र हो तो जनता के सामने लाए। केवल झूठ बोलना और भाग जाना, इससे उनकी राजनीति वापस नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से वे ऐसे ही लगातार झूठ बोल रहे हैं। आखिरकार AAP को भ्रष्टाचारियों से इतना प्यार क्यों है? जब रेखा गुप्ता की सरकार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो आप भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़ी है?

उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने शिक्षा में कोई काम नहीं किया और अब बोल रहे हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी थी, वैसे थी। उनकी शिक्षा की व्यवस्था को दिल्ली की जनता ने नकार दिया।

उन्होंने आप की राजनीति की कड़ी शब्दों में निंदा की। चुनौती देते हुए कहा कि आप उस आदेश को दिल्ली की जनता के सामने रखें, जिसमें हमने हमने कुत्तों की गिनती का बोला है, नहीं तो उन्हें दिल्ली की जनता से माफी मांगना चाहिए।

सौरभ भारद्वाज ने किया हमला

एक तरफ जहां आशीष सूद ने आप के आरोपों पर पलटवार किया, वहीं दूसरी तरफ सौरभ भारद्वाज ने एक आदेश की प्रति शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ''भाजपा की सरकार रोज अनर्गल ऑर्डर निकालती है, देखिए अब आवारा कुत्तों की ज़िम्मेदारी आई टीचरों पर। टीचर पढ़ायंगे या आवारा कुत्ते देखेंगे।' 

समाप्त

Similar News