LLB Student Rape: गाजियाबाद में LLB छात्रा से दुष्कर्म, हिंदू युवा वाहिनी के नेता पर लगा आरोप

Ghaziabad LLB Student Rape Case: LLB की स्टूडेंट ने हिंदू युवा वाहिनी के नेता सुशील प्रजापति पर रेप का आरोप लगाया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Updated On 2025-08-09 13:33:00 IST

गाजियाबाद में LLB छात्रा के साथ दुष्कर्म। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Ghaziabad LLB Student Rape Case: गाजियाबाद में हिंदू युवा वाहिनी के एक नेता पर LLB छात्रा ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया गया। बता दें कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर बीते दिन हिंदू संगठन और भाकियू भानू के कार्यकर्ताओं ने मुरादनगर थाने पर हंगामा भी किया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़िता मोदीनगर की रहने वाली है, और वह LLB फाइनल ईयर में पढ़ती है। पीड़िता का कहना है कि साल 2021 में उसकी मुलाकात हिंदू युवा वाहिनी से जुड़ा बताने वाले सुशील प्रजापति से हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। पीड़िता ने बताया कि, सुशील मुझसे लगातार कह रहा था कि तुम गाजियाबाद कोर्ट में बैठना शुरू कर दो। उसकी एक वकील साहब से जान-पहचान है और वह तुम्हें हर महीने पैसे भी दे देंगे। इसके अलावा हम भी तुम्हें कैश भेज देंगे।

आरोपी ने किया था फोन
पीड़िता ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे सुशील ने उसे फोन किया और कहा कि उसकी वकील साहब से बात हो गई है। उसने पीड़िता को शाम को उसके पास आने के लिए कहा। पीड़िता ऑटो से मुरादनगर पहुंची, जहां से सुशील ने पीड़िता को अपनी कार में बिठा लिया और उसे दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक सोसायटी के फ्लैट में ले गया। पीड़िता ने आगे बताया कि सुशील ने उससे कहा था कि 1 घंटे में वकील साबह आ जाएंगे।

जान से मारने की दी धमकी
पीड़िता का आरोप है कि इस बीच सुशील ने उसे पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे नशा होने लगा और आरोपी ने इसका फायदा उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित छात्रा का यह भी कहना है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान मारने की धमकी दी थी। उस दौरान आरोपी ने कहा, 'मैं हिंदू युवा वाहिनी संगठन से हूं और बड़े अधिकारियों से जान-पहचान है। रेप की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सड़क पर फेंककर फरार हो गया।

पीड़िता का होगा मेडिकल परीक्षण
ACP मसूरी सर्कल लिपि नगायच का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर सुशील प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। जल्द ही उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए जाएंगे। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News