Ghaziabad GT Road: गाजियाबाद जीटी रोड को घोषित किया जाएगा नेशनल हाईवे, जाम होगा खत्म!
Ghaziabad GT Road: गाजियाबाद के जीटी रोड को नेशनल हाईवे घोषित करने की तैयारी चल रही है। जीटी रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। इससे ट्रैफिक जाम कम होने का अनुमान है।
गाजियाबाद का शाहबरी रोड लूप रहेगा बंद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad GT Road: गाजियाबाद के लाल कुआं से ज्ञानी बॉर्डर तक जीटी रोड के हिस्से पर काफी जाम लगा रहता है। इसके कारण इस जीटी रोड को नेशनल हाईवे में बदलने की तैयारी चचल रही है। जीटी रोड के इस 15 किलोमीटर हिस्से को नेशनल हाईवे घोषित करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने लोक निर्माण विभाग से जानकारी मांगी है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने जीटी रोड के 15 किलोमीटर हिस्से को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को ट्रांसफर कराने की प्रस्ताव तैयार कराया था। साल 2022 में जीटी रोड के चौड़ीकरण और एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी शुरू की गई। हालांकि इसके बाद इस योजना पर कोई काम नहीं हुआ। अब एक बार फिर जीटी रोड के हिस्से के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए जीटी रोड को नेशनल हाईवे घोषित किया जाएगा। फिर इसे एनएचएआई को ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद जीटी रोड के चौड़ीकरण और एवलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव राजाराम ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी कि जीटी रोड को नेशनल हाईवे घोषित करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने कुछ समय पहले ही जानकारी मांगी थी। हाल ही में लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक हुई थी। इस बैठक में जीटी रोड के चौड़करण की फाइल को दोबारा तैयार करने के निर्देश दिए गए थे।
बता दें कि गाजियाबाद जीटी रोड काफी व्यस्त रास्ता है। इस रोड पर सुबह और शाम को पीक आवर्स में लंबे ट्रैफिक जाम की स्थिति हो जाती है। इसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं इस सड़क पर काफी गड्ढे भी हैं। बारिश के बाद इन गड्ढों में जलभराव हो जाता है और लंबा जाम लग जाता है। लोक निर्माण विभाग इन गड्ढों की मरम्मत नहीं करा पा रहा है।