Ghaziabad Police: गाजियाबाद में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, भ्रष्टाचार और लापरवाही का लगा आरोप

गाजियाबाद के आठ पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्यवाई हुई है। इनमें से दो पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-20 12:37:00 IST

गाजियाबाद के आठ पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्यवाई के साथ दो सस्पेंड। 

Ghaziabad News: गाजियाबाद कमिश्नरेट के आठ पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्यवाई की गई है। इनके साथ दो पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का आरोप है। भ्रष्टाचार और लापरवाही आरोप के कारण इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। बात दें की इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ फीडबैक सेल के आधार पर कार्यवाई की गई है। इस मामले में एडिशनल सीपी का कहना है कि इस तरह की हरकतों को बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

ऐसे की गई कार्यवाई

एडिशनल सीपी प्रियदर्शी ने बताया, कि फिडबैक सेल और कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगों द्वारा पुलिसकर्मियों के काम और व्यवहार को लेकर फीडबैक लिया गया। फीडबैक के माध्यम से 18 सितंबर को नकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई, जिसकी समीक्षा करने के बाद थाना मधुबन बापूधाम, कौशांबी और नगर कौतवाली के 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई की गई। कार्रवाई में मधुबन बापूधाम थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर ऋषभ शुक्ला, कौशांबी थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, मधुबन थाने में तैनात हैड कॉन्स्टेबल संदीप मलिक, नगर कौतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल चौधरी, बापूधाम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल दलवीर सिंह के साथ शाहनवाज को सस्पेंड कर दिया गया है।

टोलरेंस नीति के तहत 2 पुलिसकर्मी पर कार्रवाई

इसके अलावा 2 पुलिसकर्मियों को टोलरेंस नीति के तहत सस्पेंड कर दिया गया है, जिनमें पुष्पेंद्र सिरोही है, जो लोनी बॉर्डर थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं। ट्रैफिक विभाग के हेड- कॉन्स्टेबल संजय कुमार को सस्पेंड किया गया है।  बता दें की पुष्पेंद्र सिरोही का एक ऑडियो वायरल हुआ था। इस ऑडियो में वो एक ऑटो चालक से पैसे मांग रहा था, दूसरी ओर हेड- कॉन्स्टेबल संजय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में वो आईएमएस कॉलेज के सामने स्कूटी पर बैठकर ऑटो का पिछा कर रहा था।

इस तरह के मामलों में एडिशनल सीपी का कहना है कि, पुलिस विभाग आम जनता की मदद के लिए है। जनता की मदद के लिए यह पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए प्रतिबद्ध है। जो किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार को बर्दाशत नहीं करेगा। इस तरह कार्य करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News