ACP Office GZB: ठेकेदार की गलती से गई सब-इंस्पेक्टर की जान, 2 गिरफ्तार, ACP ऑफिस में लगाया था घटिया मैटेरियल
Ghaziabad Roof Collapsed: गाजियाबाद के इंद्रपुरी स्थित एसीपी ऑफिस के हॉल की छत गिरने से SI की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने के मामले में 2 गिरफ्तार
Ghaziabad Roof Collapse: गाजियाबाद के लोनी इलाके में बीते रविवार को ACP ऑफिस के हॉल की छत गिरने से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई थी। अब इस मामले में पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। ACP ऑफिस के हॉल का निर्माण करने वाले ठेकेदार और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस ने ठेकेदार समेत 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार ने सही स्टैंडर्ड के हिसाब से हॉल का निर्माण नहीं करवाया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। बता दें कि बीते रविवार को तड़के भारी बारिश और तूफान के वजह से गाजियाबाद के इंद्रपुरी स्थित ACP ऑफिस के हॉल की छत गिर गई। इस दौरान अंदर सो रहे SI वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मलबे में दबने से मौत हो गई।
2023 में हुई ऑफिस के हॉल का निर्माण
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने में उपनिरीक्षक नीरज लोहानी ने ठेकेदार बल्लू चौधरी और आशीष कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है। पुलिस की ओर से दर्ज FIR में बताया गया कि साल 2023 में ठेकेदार बल्लू चौधरी और आशीष कुमार ने ACP ऑफिस के हॉल को बनवाया था।
इसमें बताया गया कि ठेकेदार ने ज्यादा पैसे कमाने के लिए अच्छे सामानों का इस्तेमाल नहीं किया। इससे हॉल के छत को मजबूती नहीं मिल पाई। एक अन्य ठेकेदार को बुलाकर इसकी जांच कराई गई, तो पता चला कि ACP ऑफिस के हॉल को बनाने में सही मैटेरियल नहीं लगाया गया था।
दिल्ली के ठेकेदार समेत दो आरोपी गिरफ्तार
अंकुर विहार के एसीपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें दिल्ली का रहने वाला ठेकेदार बल्लू चौधरी और मोदीनगर के रहने वाला आशीष शामिल हैं। उन्होंने ज्यादा मुनाफे के लालच में आकर ACP ऑफिस के हॉल में सही मैटेरियल नहीं लगाया। इसके चलते बारिश होने से हॉल की छत गिर गई।
ये भी पढ़ें: Ghaziabad Roof Collapse: भारी बारिश-तूफान के कारण गिरी ACP ऑफिस की छत, मलबे में दबने से SI की मौत