Ghaziabad Roof Collapse: भारी बारिश-तूफान के कारण गिरी ACP ऑफिस की छत, मलबे में दबने से SI की मौत

गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से SI की मौत
Ghaziabad Roof Collapse: दिल्ली-एनसीआर में बीते शनिवार की देर रात तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा हो गया। गाजियाबाद के लोनी इलाके में सहारनपुर रोड पर स्थित इंद्रापुरी ACP ऑफिस की छत गिर गई। इसके चलते एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जो उस समय ACP ऑफिस में सो रहे थे।
ऑफिस की छत गिरने की वजह से वह मलबे में दब गए। मृतक सब इंस्पेक्टर की पहचान वीरेंद्र कुमार मिश्रा (58) के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक SI के परिजनों की घटना की जानकारी दी।
पुलिसकर्मियों मे मलबे से बाहर निकाला शव
रविवार की सुबह बारिश रुकने के बाद जब अन्य पुलिसकर्मी ACP ऑफिस पहुंचे, तब इस घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से मलबे को हटाया और SI वीरेंद्र कुमार को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें नाईपुरी स्थित अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मृतक SI के परिवार को दी। इसकी खबर सुनने के बाद उनके परिवार में मातम छाया हुआ है।
Uttar Pradesh: In Ghaziabad, a night storm and heavy rain caused the roof of ACP office Ankur Vihar to collapse, resulting in the death of Sub-Inspector Virendra Mishra, aged 58, who was present inside. pic.twitter.com/7liLSNlL4D
— IANS (@ians_india) May 25, 2025
ड्यूटी के बाद ACP ऑफिस में सोए
पुलिस ने बताया कि शनिवार को ड्यूटी करने के बाद SI वीरेंद्र कुमार मिश्रा ACP ऑफिस के अंदर हो सो गए थे। रविवार तड़के करीब 2:30 बजे तेज बारिश की वजह से ऑफिस की छत गिर गई और वीरेंद्र कुमार मलबे में दब गए। सुबह अन्य पुलिसकर्मी और वहां के आसपास के लोग ACP ऑफिस पहुंचे, तो इसकी जानकारी मिली। अंकुर विहार के ACP अजय कुमार ने बताया कि SI वीरेंद्र कुमार मूल रूप से इटावा के रहने वाले हैं। मौजूदा समय में वह अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कुदरत का कहर: आंधी के साथ भारी बारिश, उखड़े पेड़, डूबीं सड़कें, बत्ती गुल, 49 फ्लाइट डायवर्ट
