दिल्ली में कुदरत का कहर: आंधी के साथ भारी बारिश, उखड़े पेड़, डूबीं सड़कें, बत्ती गुल, 49 फ्लाइट डायवर्ट

आंधी के साथ भारी बारिश, उखड़े पेड़, डूबीं सड़कें, बत्ती गुल, 49 फ्लाइट डायवर्ट
X
Delhi-NCR Today Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में रविवार (25 मई) आंधी के साथ भारी बारिश हुई। सड़कों पर जलभराव है। पेड़ उखड़ गए। बत्ती गुल है। 49 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं।

Delhi-NCR Today Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश हो रही है। रविवार (25 मई) को सुबह से ही आंधी और भारी बारिश शुरू हो गई। मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर जलभराव है। बाढ़ जैसे हालात बन गए। वाहनों की रफ्तार थम गई। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। बिजली का खंभा और तार टूट गए। बत्ती गुल है। आंधी-बारिश के चलते 80 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि रात 11:30 बजे से सुबह 4:00 बजे तक 49 फ्लाइट्स डायवर्ट की गईं।

दो दिन आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को आंधी- बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। नोएडा, दिल्ली, ग़ाज़ियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम और इनके आसपास के इलाके में 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और साथ ही आंधी, बारिश और ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

80 से ज्यादा उड़ानों पर असर
आंधी-तूफान और बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर 80 से ज्यादा उड़ानों पर असर पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट ने जानकारी दी है कि रात 11:30 बजे से सुबह 4 बजे तक 49 उड़ानों का मार्ग बदला गया। कई उड़ानों में देरी हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट ने सुबह एडवाइजरी जारी कर कहा-यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और अपडेट के लिए एयरलाइन कर्मचारियों के संपर्क में रहें।

यहां गिरे पेड़
एनसीआर में आंधी और भारी बारिश के कारण अकबर रोड पर कई पेड़ गिर गए। दिल्ली के वसंत कुंज अरोड़ा आसफ अली मार्ग पर एक पेड़ गिरा है। सड़क पर पेड़ गिरने के कारण जल जमाव हो गया। एक तरफ का रास्ता बंद है। सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं जल रही है। कैंट इलाके में एक बस और एक कार पानी में डूब गई।

इन इलाकों में बिजली गुल
आंधी-बारिश से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है। बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद, धीरपुर और बुराड़ी की बत्ती गुल है। टाटा पावर डीडीएल के अनुसार, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बिजली के झटके से बचने के लिए कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी। पेड़ और टहनियां बिजली की लाइनों पर गिर गईं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचा है।

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण ही तेज गर्मी के मौसम में आंधी और बारिश की स्थिति देखने को मिल रहा है। इसके कारण पूरे उत्तर भारत में मौसम में बदलाव की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story