Delhi cyber crime news: दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 3 लड़कियों समेत 11 अरेस्ट

Delhi crime news: हरियाणा की पलवल साइबर पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले उत्तम नगर में एक फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है, छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 युवतियों संग 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-07-04 11:05:00 IST

 क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 5 लोग गिरफ्तार। 

Delhi cyber crime news: हरियाणा की पलवल साइबर पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर के एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 युवतियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 मोबाइल और 200 से ज्यादा सिम कार्ड भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, इन सभी आरोपियों ने अभी तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर 40 लाख रुपए से भी ज्यादा पैसे कमाए हैं।

बैंक कर्मी बताकर करते थे ठगी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) शुभम ने बताया एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये साइबर अपराधी बैंक के कर्मचारी बनकर आम जनता से पैसे ऐंठते थे। ये आरोपी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए लोगों को कॉल करते थे। इस बहाने से OTP नंबर मांगते थे, जिससे लोगों की सारी जानकारी उन तक पहुंच जाती थी। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी लड़कियों से कॉल करवाते थे, जिससे लोगों को आसानी से झांसा देकर देकर जाल में फंसाया जा सके। पुलिस को इस तरह की ठगी के 100 से ज्यादा शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद उत्तम नगर में छापेमारी की गई।

किराए पर फ्लैट लेकर चला रहे थे कॉल सेंटर

ASP शुभम ने बताया कि इन साइबर ठगों ने दिल्ली के उत्तम नगर में एक फ्लैट किराए पर लिया था, जिसमें फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। छापेमारी के दौरान पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से थे। इनमें साहिल, साहिब, खुशी, साक्षी समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों ने ग्रेजुएशन कर रखी है। अब इन सभी आरोपियों को कोर्टल में पेश किया जाएगा, जिसके बाद रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

जुलाई में हुई वारदात

बता दें कि यह मामला 1 जुलाई का है, जिसमें पुलिस ने बघौला निवासी संजय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की शुरू की थी। ठगों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर OTP मांगकर उससे करीब 33 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने जांच के बाद छापेमारी की और आरोपियों का खुलासा किया।

Tags:    

Similar News