Extreme Rainfall Alert: दिल्ली में इस दिन होगी झमाझम बारिश, पूरा NCR होगा जाम!
दिल्ली एनसीआर में बारिश का सिलसिला जारी है। आज भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। लेकिन दो दिन ऐसे हैं, जब बारिश पूरे दिल्ली एनसीआर को ठप कर सकती है।
दिल्ली में दो दिनों में होगी तेज झमाझम बारिश
दिल्ली-एनसीआर में आज बुधवार को भी कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन से चार दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लेकिन, दो दिन ऐसे हैं, जहां दिल्ली एनसीआर में मुसलाधार बारिश होने की स्थिति बन रही है।
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को भी कई इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश दर्ज की गई। पालम में 4.6 एमएम, रिज में 3 एमएम बारिश दर्ज हुई। आज भी सुबह से बादल छाए हैं। दोपहर बाद से लेकर देर शाम तक कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
आज के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर के लिए आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी बारिश की संभावना है। खास बात है कि दो दिन ऐसे रहेंगे, जब तेज बारिश देखने को मिलेगी।
दिल्ली में कब होगी तेज बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 22 और 23 अगस्त को दिल्ली एनसीआर में तेज बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे उमस की समस्या से निजात मिलेगी। अगर मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सटीक साबित होती है, तो लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
यमुना से बाढ़ का अंदेशा
उधर, यमुना का जलस्तर बढ़ने के चलते दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। लोनी में तो कई गांव ऐसे हैं, जहां यमुना का पानी लोगों के घरों में घुस गया है। नोएडा में भी कई इलाके जलमग्न दिखाई दे रहे हैं। यहां क्लिक कर पढ़िये विस्तृत खबर