Analysis: मस्क की राजनीतिक पार्टी, एक पैंतरा या असली कोशिश? क्या कह रहा इंटरनेशनल मीडिया

Elon Musk Political Party: एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उनके इस फैसले को इंटरनेशनल मीडिया पर अलग-अलग तरह से पेश किया जा रहा है। पढ़ें ये रिपोर्ट...

Updated On 2025-07-07 16:52:00 IST

मस्क की राजनीतिक पार्टी, एक पैंतरा या असली कोशिश?

Elon Musk New 'America Party': अमेरिका के अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम 'अमेरिका पार्टी' रखा है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, जिससे आपको आपकी आजादी वापस मिल सके। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मस्क की इस नई पार्टी को अमेरिका के इलेक्शन कमीशन में औपचारिक रूप से दर्ज कराया गया है या फिर नहीं।

इससे पहले एलन मस्क अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी से जुड़े हुए थे। साल 2024 में हुए चुनाव में मस्क ने ट्रंप को खूब सपोर्ट किया था और काफी पैसे भी खर्च किए थे। हालांकि कुछ विवादों की वजह से मस्क ने नई पार्टी बनाने का फैसला किया। अब उनके इस फैसले को लेकर इंटरनेशनल मीडिया में काफी चर्चा की जा रही है।

'नई पार्टी बनाना मस्क की चाल?'

एलन मस्क के द्वारा नई अमेरिका पार्टी बनाने के घोषणा के बाद इंटरनेशनल मीडिया में अलग-अलग तरह से चर्चा की जा रही है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा कि एलन मस्क का डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक से आलोचक बनना उनके राजनीतिक रुख में बड़ा बदलाव है। इससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की ओर एलन मस्क का झुकाव था। मस्क की राजनीतिक रुख में यह बदलाव 'डोज' की आलोचना और विस्कॉन्सिन सुप्रीम कोर्ट चुनाव में असफल दखल के बाद आया।

  • कतर के मीडिया संस्थान अल जजीरा के मुताबिक, एलन मस्क पार्टी बनाना नहीं चाहते हैं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी पर दबाव बनाना चाहते हैं। अल जजीरा ने राजनीतिक विशेषज्ञ थॉमस गिफ्ट का हवाला देते हुए नई पार्टी की घोषणा को मस्क की एक चाल बताया है।
  • अमेरिका की न्यूजवीक मैगजीन ने अपनी एक रिपोर्ट में एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोशल मीडिया पर हुई बहस का जिक्र किया। रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप का दावा था कि एलन मस्क का विरोध इलेक्ट्रिक वाहन पर टैक्स छूट के खत्म होने से जुड़ा हुआ है। इससे मस्क की कंपनी टेस्ला को नुकसान हो सकता है।
  • अल जजीरा से बातचीत करते हुए राजनीतिक विशेषज्ञ थॉमस गिफ्ट ने कहा कि नई पार्टी की घोषणा करना एलन मस्क की एक चाल है। मस्क अच्छी तरह जानते हैं कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टियों की मजबूत संगठनात्मक ताकत से जीत पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पार्टी तो बनाई जा सकती है, लेकिन अमेरिकी कांग्रेस में सीटें जीतना पूरी तरह से एक अलग मामला है।
  • वहीं, इस मामले को लेकर सीबीएस न्यूज ने चुनाव विशेषज्ञ ब्रेट कैपल से बातचीत की, जिसमें कैपल ने बताया कि अमेरिका के कानून से डेमोक्रेट और रिपब्लिकन को फायदा होता है। वहीं, एलन मस्क को कानूनी चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक नेशनल पार्टी बनाने में कई साल लग सकते हैं। ऐसे में साल 2026 के लिए मस्क का प्लान अव्यावहारिक लगता है।

मस्क की राह आसान नहीं

एलन मस्क ने राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, लेकिन अभी उनके सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि नई पार्टी के लिए जमीनी संगठन जुटाना मस्क के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसके अलावा अमेरिका की टू-पार्टी सिस्टम, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, राज्य-वार बैलेट सिस्टम और वोटर सपोर्ट जैसी कई बड़ी बाधाएं मस्क के सामने हैं।

अगर कोई पार्टी अमेरिका में फेडरल चुनाव लड़ना चाहती है, उसे फेडरल इलेक्शन कमीशन (FEC) में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है। इसके बाद बैलेट एक्सेस सबसे बड़ी चुनौती है। इसका मतलब होता है कि चुनावी बैलेट पर पार्टी का नाम। हर राज्य में इसके लिए अलग-अलग नियम-कानून होते हैं। जानकारी के मुताबिक, कई राज्यों में हजारों वैलिड वोटर्स के सिग्नेचर इकट्ठा करना होता।

साथ ही पार्टी को चलाने, प्रचार करने और उम्मीदवार उतारने के लिए फंड की जरूरत होती है। हालांकि एलन मस्क के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इसके बावजूद नई पार्टी बनाना उनके लिए आसान नहीं होगा।

मस्क ने क्यों की नई पार्टी बनाने की घोषणा?

पिछले कुछ दिनों से एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद चल रहा है। इससे पहले मस्क पिछले साल चुनाव में ट्रंप का समर्थन कर रहे थे। ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद मस्क को 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' का चीफ बनाया गया। उस दौरान उन्होंने कई सरकारी स्कीम और बजट में कटौती कराई थी। हालांकि इसके बाद ट्रंप और मस्क के बीच मतभेद हो गया। जिसके बाद मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के घरेलू नीतियों से जुड़े बड़े बिल पर नाराज़गी जाहिर की।

राष्ट्रपति ट्रंप ने 'बिग, ब्यूटीफुल बिल' पर सिग्नेचर करके उसे कानून बना दिया, जबकि मस्क ने इस बिल को गलत ठहराया था। मस्क का कहना है कि इस कानून में भारी सरकारी खर्च और टैक्स की कटौती शामिल है। इससे अगले 10 सालों के अंदर अमेरिका के बजट घाटे में 3 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा का इजाफा होगा। इस पर ट्रंप ने मस्क की टेस्ला, स्पेसएक्स जैसी कंपनियों की सब्सिडी बंद करने की धमकी भी दी थी।

इस विवाद के बाद एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोल के जरिए लोगों से पूछा कि क्या अमेरिका में एक नई पॉलिटिकल पार्टी होनी चाहिए। इस पोल में अधिकतर लोगों ने नई पार्टी बनाने के लिए वोट किया। जिस पर मस्क ने पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका के लोगों को नई पार्टी मिलेगी। इसके बाद मस्क ने नई 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान किया।

Tags:    

Similar News