ED Raids: दिल्ली-NCR और जयपुर में ईडी की छापेमारी, ड्रग तस्करी मामले में एक्शन
ED Raids: ईडी ने शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर और जयपुर में 5 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया। ड्रग्स नेटवर्क की जांच से जुड़े मामले यह कार्रवाई की गई।
दिल्ली-NCR और जयपुर में ईडी की छापेमारी।
ED Raids In Delhi-NCR: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के जयपुर में 5 जगहों पर छापेमारी कर रही है। यह कार्रवाई मादक पदार्थों के तस्करी मामले में की गई है। तस्करी गिरोहों के खिलाफ ईडी ने 5 जगहों पर तलाशी अभियान शुरू चलाया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी ने 14 नवंबर को सुबह 7 बजे छापेमारी शुरू की। ईडी की अलग-अलग टीमें स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ईडी द्वारा भारत में हाई वैल्यू वाली कोकीन की खेप भेजने के लिए जिम्मेदार एक संदिग्ध इंटरनेशनल मादक पदार्थ नेटवर्क की चल रही जांच का हिस्सा है। यह कार्रवाई हाल के महीनों में देश भर में कई हाई-प्रोफाइल मादक पदार्थों की रोकथाम के बीच हुई है।
किस मामले में छापेमारी?
मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई 82.53 किलोग्राम कोकीन की जब्ती से जुड़े मादक पदार्थों की तस्करी की जांच के सिलसिले में की गई। ईडी की कई टीमों ने 5 अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। दरअसल, पिछले कुछ महीनों में ड्रग तस्करी से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले साल नवंबर में ही 82.53 किलोग्राम कोकीन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 900 करोड़ रुपये बताई गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि ईडी, एनसीबी और डीआरआई जैसी प्रवर्तन एजेंसियों ने बंदरगाहों, हवाई अड्डों और लॉजिस्टिक्स केंद्रों पर कई बड़ी बरामदगी के बाद अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। जांचकर्ताओं का मानना है कि संगठित गिरोह महानगरों में नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए फर्जी कंपनियों, हवाला चैनलों और कूरियर नेटवर्क का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
82.53 किलो कोकीन जब्ती मामले की जांच
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी 82.53 किलोग्राम कोकीन की खेप से जुड़े वित्तीय पहलुओं की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग, विदेशी फंडिंग और स्थानीय ऑपरेटरों से जुड़ा हो सकता है। इस पूरे ड्रग तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान चलाया गया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।