ED Raid: दिल्ली-NCR और मुंबई में ईडी की छापेमारी, टेक सपोर्ट घोटाला मामले में एक्शन
ED Raid: मंगलवार को ईडी ने दिल्ली-एनसीआर और मुंबई स्थित 15 जगहों पर तलाशी शुरू की। यह कार्रवाई टेक सपोर्ट घोटाले के मामले में की जा रही है।
दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में 15 जगहों पर ईडी की छापेमारी।
ED Raids: प्रवर्तन निदेशालय टेक सपोर्ट घोटाले के मामले में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हरियाणा और मुंबई स्थित 15 परिसरों की छापेमारी कर रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज कई एफआईआर पर पीएमएलए के तहत जांच शुरू की गई थी। इसमें पता चला कि आरोपी धोखेबाज दिल्ली के रोहिणी, पश्चिम विहार और राजौरी गार्डन में कई फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे।
कॉल सेंटर के जरिए आरोपी खुद को चार्ल्स श्वाब फाइनेंशियल सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी बड़ी कंपनियों का कस्टमर सर्विस ऑफिसर या जांच अधिकारी बताते थे। इसके बाद अपने जाल में फंसाकर विदेशी नागरिकों को ठगते थे। वे विदेशी नागरिकों के पैसे हड़प लेते थे और उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी देते थे।
क्रिप्टो वॉलेट के जरिए लेनदेन
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की मौद्रिक संपत्ति को क्रिप्टोकरेंसी, गिफ्ट कार्ड आदि में बदल दिया गया। इसे भारत के अंदर बैठे धोखेबाजों और उनके साथियों के पास पहुंचा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि धोखेबाजों द्वारा इस्तेमाल किए गए क्रिप्टो वॉलेट में लाखों अमेरिकी डॉलर का लेनदेन हुआ है।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है...
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।