DRI in Action: डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का किया पर्दाफाश, 26 विदेशी गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय ने 21 से 23 अक्टूबर के बीच चली इस कार्रवाई के दौरान ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। साथ ही, 37 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।

Updated On 2025-10-24 18:29:00 IST

डीआरआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का किया पर्दाफाश। 

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली एनसीआर से 26 विदेशी आरोपियों को अरेस्ट किया है। 21 से 23 अक्टूबर के बीच चली इस कार्रवाई के दौरान ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री और भारी मात्रा में नशा बरामद किया है।

डीआरआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के एक फार्म हाउस पर छापा मारा गया, जहां 11.40 किलो एम्फेटाइन और 110 किलो से ज्यादा केमिकल बरामद किया गया। इसका इस्तेमाल नशीले पदार्थ बनाने के लिए किया जाता था। इसके अलावा इस गिरोह के मुख्य सरगना को गुरुग्राम स्थित उसके आवास से अरेस्ट कर लिया गया है। उसके पास से 1.33 किलोग्राम एम्फेटामाइन बरामद किया गया।

इसके बाद डीआरआई अधिकारियों ने पश्चिमी दिल्ली में एक परिसर की पहचान की, जिसका इस्तेमाल प्रतिबंधित भंडारण और वितरण का संदेह था। यह परिसर घनी आबादी और भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित था। संकरी गलियों की वजह से रसद और सुरक्षा संबंधित कई चुनौतियां थीं। इसके बावजूद अधिकारियों ने बाधा डालने वाले लोगों पर काबू पाया।

डीआरआई अधिकारियों ने बताया कि सघन तलाशी के दौरान 7.79 किलो कोकीन, 1.87 किलो हेरोइन, 3.54 किलो एम्फेटामाइन, 2 किलो गांजा और 37 लाख रुपये कैश बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 108.81 करोड़ रुपये से अधिक के मूल्य का नशा और 115 किलो से अधिक के रासायन जब्त किए गए हैं। इस दौरान 26 विदेशी नागरिकों को भी अरेस्ट किया गया है।

अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़

दिल्ली पुलिस ने विदेशी में बैठकर भारत में अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट चलाने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जमजीत केपी उर्फ समझू थाईलैंड में बैठकर अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट चला रहा था। आज उसे मंगलुरु हवाई अड्डे से अरेस्ट किया गया। किस तरह चढ़ा पुलिस के हत्थे, जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Similar News