Illegal Waste Dumping: नोएडा में डंप हो रहा था दिल्ली का कूड़ा, 7 डंपर जब्त, FIR दर्ज
Delhi Waste Dumping In Noida: दिल्ली के कूड़े को अवैध तरीके से ट्रक में भरकर नोएडा में फेंका जा रहा था। मौके से अथॉरिटी के अधिकारियों ने 7 डंपर को जब्त किया है। इस मामले में नोएडा के फेज-2 थाना में केस भी दर्ज कराया गया है।
नोएडा में अवैध कूड़ा डाल रहे डंपर पकड़े गए।
Illegal Waste Dumping Issue: नोएडा में अवैध तरीके से कूड़ा डंप करने का मामला सामने आया है। पिछले कुछ समय से दिल्ली का कूड़ा लाकर अवैध तरीके से नोएडा में फेंका जा रहा है। मंगलवार को नोएडा अथॉरिटी की जांच में इसका खुलासा हुआ। इसमें पता चला कि दिल्ली के कूड़े को अवैध तरीके से ट्रकों के जरिए नोएडा के सेक्टर-89 में फेंका जा रहा है। अथॉरिटी के अधिकारियों ने मंगलवार की मौके से 7 डंपर को पकड़ा। अथॉरिटी की ओर से नोएडा फेस-2 थाना में केस दर्ज कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में कचरा निपटान की काम करने वाले ठेकेदार की ओर से नोएडा के सेक्टर-89 में कूड़ा डलवाया जा रहा था। बता दें कि कूड़ा निपटान के लिए एक मीट्रिक टन का खर्च 800-1000 रुपए होता है, जिसका भुगतान स्थानीय निकाय की ओर से किया जाता है।
अवैध डंपिंग ग्राउंड भी मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पकड़े गए डंपर के ड्राइवरों ने बताया कि करीब पिछले एक हफ्ते से दिल्ली का कूड़ा लाकर यहां पर डाला जा रहा है। नोएडा में खाली जमीन पर कूड़े को डंप किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, अभी तक करीब 1000 से ज्यादा ट्रक यहां पर कचरा डाल चुके हैं। पुलिस ने बताया कि नोएडा अथॉरिटी की टीम ने बिना सूचना के डूब क्षेत्र में इंस्पेक्शन के दौरान 7 डंपरों को पकड़ा है। इसके साथ ही यहां पर अवैध डंपिंग ग्राउंड भी मिला है। इस समय मौके पर करीब 20 हजार मीट्रिक टन कचरा मौजूद है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
किसान का प्लॉट किराए पर लिया
नोएडा अथॉरिटी के जनस्वास्थ्य विभाग के जनरल मैनेजर एसपी सिंह ने बताया कि हर दिन लगभग 100 ट्रक कूड़ा दिल्ली से लाकर नोएडा में डाला जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस तरह से कूड़ा डालना नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों के खिलाफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि डूब क्षेत्र में एक किसान का प्लॉट है। किसान के प्लॉट को किराए पर लेकर अवैध कूड़ा डलवाया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, जब ट्रकों को मौके पर पकड़ा गया, तो स्थानीय लोगों ने विरोध किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें शांत करवाया। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।