Delhi Roads: दिल्ली की 9 मुख्य सड़कें होंगी चकाचक, PWD ने शुरू किया खास प्रोजेक्ट

Delhi Roads: दिल्ली के PWD विभाग ने 9 सड़कों को फिर से बनाने का फैसला लिया है। इस काम पर 61 करोड़ खर्च होने की संभावना है।

Updated On 2025-10-07 07:40:00 IST

दिल्ली की 9 सड़कों को फिर से बनाया जाएगा।

Delhi Roads: दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में PWD ने खास प्रोजेक्ट तैयार किया है। प्रोजेक्ट के तहत दक्षिण और दक्षिण-पूर्व दिल्ली की 9 मुख्य सड़कें सुधारी जाएंगी। इस काम के लिए 61.5 करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट के तहत बारापुला फेज-2 के ऊंचे गलियारे से लेकर आश्रम चौक को जोड़ने वाली सड़कों को शामिल किया जाएगा।

दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे, दरारें और ट्रैफिक जाम ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है, इसलिए PWD ने फिर से इन सड़कों को बनाने का फैसला लिया है। संभावना है कि आने वाले 8 महीनों में इन सड़कों को फिर से तैयार कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी हैं। 18 अक्टूबर तक ठेकेदारों का चुनाव कर लिया जाएगा।

कौन-सी सड़कें सुधरेंगी?

  • रिंग रोड का 5.3 किमी हिस्सा (AIIMS से आश्रम चौक तक) सुधारा जाएगा, जिस पर 29 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
  • 2.65 किमी मथुरा रोड से आश्रम चौक की सड़क को भी सुधारा जाएगा।
  • मथुरा रोड से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक 65 किमी सड़क को ठीक किया जाएगा।
  • 7 किमी महारानी बाग से सनलाइट कॉलोनी की सड़क ठीक होगी।
  • बारापुल्ला फेज-2 कॉरिडोर (INA से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, 2 किमी) को 8 करोड़ की लागत से सुधारा जाएगा।
  • 2.15 किमी लंबा कैप्टन गौर मार्ग को 8.82 करोड़ खर्च करके बेहतर किया जाएगा।
  • 25 किमी मदर डेयरी रोड और 45 किमी धर्मवीर मान रास्ता भी सुधारा जाएगा।

कोल्ड मिलिंग तकनीक का इस्तेमाल

PWD के मुताबिक, बारापुला फेज-2 का 2 किलोमीटर लंबा ऊंचा गलियारा 2018 में खुला था। बारापुला का ये गलियारा सराय काले खां से दक्षिण दिल्ली को कनेक्ट करता है, लेकिन अब इसकी सतह पर गड्ढे और दरारें उभर आईं हैं। इसे ठीक करने लिए PWD द्वारा कोल्ड मिलिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। पुरानी सतह को हटाकर नई डामर परत बिछायी जाएगी,ताकि लोगों का सफर सुगम बन सके। PWD का कहना है कि सड़कों की मरम्मत का काम चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, ताकि ट्रैफिक प्रभावित न हो।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News