Delhi Pollution: दिल्ली में स्मॉग की चादर... कई इलाकों में AQI 400 पार, देखें कहां-क्या हाल?
Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली की दमघोंटू हवा में लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। शहर के कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार कर गया है। देखें कहां कितना एक्यूआई लेवल...
दिल्ली के कई इलाकों में स्मॉग की चादर।
Delhi Pollution: दिवाली के बाद से राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। पिछले कई दिनों से दिल्ली में धुंध की चादर छाई हुई है। गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली के लोग इस जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियां भी हो रही हैं।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को आनंद विहार में एक्यूआई 409 दर्ज किया गया, जो गंभीर कैटेगरी में आता है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विवेक विवेक विहार स्थित मॉनिटरिंग स्टेशन पर एक्यूआई 415 दर्ज किया गया। वहीं, सुबह 8 बजे तक पूरे दिल्ली में ओवरऑल एक्यूआई 352 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब कैटेगरी में है।
कहां पर कितना एक्यूआई?
गुरुवार सुबह दिल्ली के अक्षरधाम और आनंद विहार इलाके में एक्यूआई 409 दर्ज किया गया। इसके अलावा अन्य कई इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब कैटेगरी में है। अशोक विहार में एक्यूआई 388, बवाना में 387, बुराड़ी क्रॉसिंग पर 369, आया नगर में 331, द्वारका सेक्टर-8 में 371, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-3 पर 320, आईटीओ में 370, लोधी रोड 334, मुंडका में 364, नजफगढ़ में 338, पटपड़गंज में 386, नरेला में 371, पंजाबी बाग में 368, आरके पुरम में 386 और सिरीफोर्ट में 381 दर्ज किया गया। वहीं, इंडिया गेट के आसपास एक्यूआई 319 दर्ज किया गया।
पराली जलाने की घटनाएं जारी
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने की कई अलग-अलग वजहें हैं। इनमें से एक पराली का धुआं भी है। पड़ोसी राज्यों में किसानों द्वारा पराली जलाने की वजह से भी दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को इस सीजन की सबसे अधिक 283 घटनाएं दर्ज की गईं। वहीं, 15 सितंबर से अभी तक कुल 1,216 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ये घटनाएं ज्यादातर तरनतारन, अमृतसर, संगरूर और फिरोजपुर जैसे जिले से आई हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।