दिल्ली पुलिस की छापेमारी: फेस्टिव सीजन में 2 टन से ज्यादा नकली घी बरामद, सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली देसी घी सप्लाई करने वाले का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-10-06 16:53:00 IST

दिल्ली में नकली देसी घी सप्लाई करने वाला गिरफ्तार।

Fake Desi Ghee: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बुध विहार में छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस छापेमारी में 2 टन से ज्यादा नकली देसी घी बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने खुलासा किया कि ये आरोपी नकली देसी घी को अलग-अलग ब्रांड के नाम वालों पैकेट में पैक कर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी से इस मामले में पूछताछ जारी है, ताकि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके।  

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पुलिस ने बताया कि, रविवार दोपहर क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज (1) टीम सूचना मिली कि दिल्ली के बुध विहार में स्थित एक गोदाम में नकली घी बेचा जा रहा है। सूचना के बारे में पुलिस ने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अधिकारियों ने एक विशेष टीम का गठन किया। बता दें कि इस टीम में फूट सेफ्टी डिपार्टमेंट के एक अधिकारी भी शामिल थे।

पुलिस टीम शाम करीब 4 बजे बुध विहार फेज-2 छापेमारी के लिए पहुंची। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का तलाशी करने पर 2  हजार किलो से ज्यादा नकली देसी घी बरामद किया। 

पुलिस ने तलाशी के दौरान गोदाम में मिल्क फूड घी के 21 कार्टन, मधुसूदन घी के 14 टीन, अमूल घी के 9 कार्टन, मदर डेयरी घी के 40 कार्टन, पतंजलि घी के 10 कार्टन के साथ आनंदा ब्रांड के भी 11 कार्टन मिले हैं।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राकेश गर्ग बताया। आरोपी ने बताया कि उसने ये गोदाम किराए पर ले रखा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये घी कहां बनाया जा रहा था, कौन-कौन लोग उससे यह घी खरीद रहे थे।  

Tags:    

Similar News