Delhi Police: दिल्ली पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी...1645 KG अवैध पटाखे जब्त, 6 अरेस्ट
Delhi Police Action: दिल्ली पुलिस ने त्योहार से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 4 अलग-अलग अभियान के तहत 1,645 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए हैं।
दिल्ली पुलिस की अवैध पटाखों के खिलाफ छापेमारी।
Delhi Police Action: राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले अवैध पटाखों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच समेत कई टीमों ने मिलकर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। इस मेगा ड्राइव के दौरान कुल 1,645 किलो अवैध पटाखे जब्त किया गया। इसके अलावा 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस अभियान के दौरान द्वारका, रोहिणी, उत्तम नगर, मुकुंदपुर और शाहदरा में छापेमारी की गई।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अवैध पटाखों के इस्तेमाल और भंडारण पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। त्योहारों के समय पर दिल्ली में पटाखे फोड़े जाने से वायु प्रदूषण की स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। इसी वजह से दिल्ली पुलिस लगातार अवैध पटाखों के खिलाफ कड़ा अभियान चला रही है।
कहां पर हुई छापेमारी?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की 4 अलग-अलग अभियान के तहत अवैध पटाखों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पहला ऑपरेशन
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने द्वारका, रोहिणी और उत्तम नगर इलाके में कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 916 किलो से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए गए। दरअसल, 3 अक्टूबर को पुलिुस को सूचना मिली थी कि इन इलाकों में अवैध पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाई और छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने द्वारका के एक किराने की दुकान में छापेमारी की। वहां से दुकान के मालिक आकाश गुप्ता (24) को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी के दौरान अवैध पटाखे जिनमें आसमानी आतिशबाजी, रॉकेट, चकरी, अनार, फुलझड़ियां और अन्य खतरनाक विस्फोटक सामग्री मिली। इस मामले में पुलिस ने आकाश गुप्ता से पूछताछ की, तो पता चला कि उसने उत्तम नगर के रहने वाले चंदर कांत (36) नामक कुली चालक से अवैध पटाखे खरीदे थे। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी जांच की, जिसमें पता चला कि वह हरियाणा से दिल्ली आ रहा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे रोहिणी में रोका गया। उसके पिकअप ट्रक की जांच करने पर 400 किलो अवैध पटाखे मिले।
चंदर कांत ने बताया कि मुरथल, सोनीपत, हरियाणा से पटाखे खरीदकर सप्लाई करता था। इसके बाद चंदर कांत की निशानदेही पर पुलिस ने ऋषि नाम के शख्स के घर पर छापा मारा। वहां से पुलिस ने कुल 182 किलो अवैध पटाखे बरामद किए। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरा ऑपरेशन
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक शख्श त्योहारों के समय पर ज्यादा कीमतों पर पटाखे बेचने के लिए इकट्ठा कर रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाई गई, जिसके बाद शास्त्री नगर से आरोपी राहुल सागर (34) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से 412 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त किए। आरोपी के खिलाफ पहले से भी गैर इरादतन हत्या के प्रयास, चोट पहुंचाने जैसे 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
तीसरा ऑपरेशन
4 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को अवैध पटाखों को लेकर गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के गांव मुकुंदपुर, पीएस भलस्वा डेयरी इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति सोनू (30) को पकड़ा, जो कि गौतमबुद्ध नगर के कनारसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 311 किलो अवैध पटाखे जब्त किए।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश में सड़क किनारे की दुकानों से लगभग 2 लाख रुपये के पटाखे खरीदे थे। इन पटाखों को वह दिल्ली के अंदर 4 लाख रुपये में बेचना चाहता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
चौथा ऑपरेशन
4 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की एक टीम पीएम ज्योति नगर में मौजूद थी। इसी दौरान अशोक नगर मार्केट में बैन पटाखों की बिक्री को लेकर गुप्त सूचना मिली। इस आधार पर पुलिस ने शाहदरा के अशोक नगर में छापेमारी की, जहां से विशाल शर्मा (34) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी को अलग-अलग तरह के पटाखे बेचते हुए पकड़ा। उसके कब्जे से कुल 106 किलो अवैध पटाखे जब्त किए गए। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।