Operation Aaghaat: दिल्ली पुलिस का अपराधियों पर 'आघात', 63 गिरफ्तार, हथियार-कोकीन समेत कैश जब्त

Operation Aaghaat: दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन आघात चलाकर भारी चोट दी है। पुलिस ने इस अभियान के तहत 63 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-09-20 16:08:00 IST

दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन आघात।

Delhi Police Operation Aaghaat: राजधानी दिल्ली में इन दिनों संगठित अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ 'ऑपरेशन आघात' शुरू किया है। इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 63 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के दौरान आर्म्स एक्ट के तहत 15 पिस्तौल, 24 जिंदा कारतूस और 16 खंजर चाकू भी बरामद किए हैं।

इसके अलावा आबकारी अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज किए गए हैं और 6,338 क्वार्टर बरामद किए गए हैं। दक्षिण-पूर्व जिला के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन आघात के दौरान एनडीपीएस के तहत करीब 6 किलो गांजा, 51 ग्राम हेरोइन और 54 ग्राम एमडीएमए जब्त किया है। उन्होंने बताया कि ये सभी अवैध सामान सभी 15 थाना क्षेत्रों से जब्त किए गए हैं। इसके अलावा करीब 78,000 रुपये नकद भी बरामद किए हैं।

40 टीमों ने की छापेमारी

साउथ-ईस्ट दिल्ली पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार, कोकीन, हेरोइन और कैश बरामद किए गए। इस ऑपरेशन में 40 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 500 पुलिसकर्मी शामिल थे।

अपराधियों पर लगातार कार्रवाई

दिल्ली पुलिस इन लगातार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। पिछले कुछ दिनों में कई जगहों पर छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। ऑपरेशन आघात भी इसी पहल का हिस्सा है। इस ऑपरेशन को लेकर पुलिस ने बताया कि साउथ-ईस्ट दिल्ली एरिया में सक्रिय आपराधिक नेटवर्कों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई।

इसका मकसद मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों के कब्जे सहित अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना था। पुलिस के अनुसार, खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस अभियान को सावधानीपूर्वक अंजाम दिया गया। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News