Delhi Police: फर्जी भर्ती रैकेट का भंडाफोड़, विदेश में नौकरी का झांसा देने वाला गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सेल ने फर्जी भर्ती कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 148 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच ने फर्जी जॉब कंपनी का भंडाफोड़ किया, मास्टरमाइंड गिरफ्तार।
Delhi Police: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियां दिलाने का झांसा देता था। पुलिस ने इस गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय इमरान खान के रूप में हुई है, जो आई.के. मैनपावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक फर्जी कंपनी चलाता था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 148 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं, जिनमें से 145 पासपोर्ट भारतीय लोगों के हैं और 3 पासपोर्ट नेपाली नागरिकों के हैं। इसके अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और इस मामले की जांच की। पता चला है कि इमरान खान आई.के. मैनपावर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाता था, जिसके लिए कोई लाइसेंस भी नहीं लिया था। वो सोशल मीडिया और विज्ञापनों के जरिए बेरोजगार युवाओं को विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। वो कॉल सेंटर भी चलाता था। टेली कॉलर्स कॉल कर युवाओं से संपर्क करते और पैसे ऐंठते थे।
आरोपी युवाओं को यूएई, सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन, कतर, ओमान, ईरान और इराक में नौकरी का झांसा देते थे। जानकारी के अनुसार एक मामले में एक महिला से 75,000 रुपये ठगे गए थे, जो कुवैत में जाकर फंस गई थी। इसके बाद भारतीय दूतावास की मदद से वो भारत सुरक्षित पहुंच सकी।
पुलिस ने आरोपी इमरान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय फर्जी भर्ती रैकेट के शिकार हुए लोगों का पता कर रही है। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि कोई युवा इनके कहने पर विदेश जाकर फंस तो नहीं गया है। साथ ही पूरी कमाई, गिरोह के सदस्य और रैकेट का पता करने की भी कोशिश कर रही है।