दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी: बस यात्रियों से दोस्ती कर अब तक 10 लाख लूटे, दोनों आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने शास्त्री नगर से दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि वे बस यात्रियों को निशाना बनाकर उनका कीमती सामान चुरा लेते थे। अब तक 10 लाख रुपये निकाल चुके थे।

Updated On 2025-10-29 18:38:00 IST

दिल्ली पुलिस ने बस यात्रियों को निशाना बनाने वाले आरोपियों को किया अरेस्ट

रेलवे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि किसी अनजान यात्री से खाने-पीने की चीजें न लें, अन्यथा आपके साथ अपराध हो सकता है। पुलिस की इस अपील पर कई लोग ध्यान नहीं देते। ऐसे लोग आसानी से अपराधी के निशाने पर आ जाते हैं। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो कि यात्रियों से दोस्ती कर नशीला पदार्थ खिला देते। इसके बाद एटीएम, नकदी और अन्य कीमती सामान लूटकर फरार हो जाते। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने जो खुलासा किया, उससे पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पटपडगंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने की टीम ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इन्होंने आनंद विहार से मुरादाबाद जा रही बस में शिकायकर्ता से दोस्ती की थी। इसके बाद उसे पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद आरोपी उसका मोबाइल, नकदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। यही नहीं, उसके एटीएम से भी 40 हजार रुपये निकाल लिए। होश में आने पर पीड़िता ने पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच शुरू कर टीम गठित कर दी गई। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज व तकनीकी सर्विलेंस की मदद से दोनों आरोपियों को शास्त्री नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह बस यात्रियों को निशाना बना रहे थे। अब तक उन्होंने एटीएम कार्डस का इस्तेमाल कर 10 लाख रुपये निकाल चुके हैं।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी के 16 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कीमती आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के उन आरोपियों के नामों का भी खुलासा होने की उम्मीद है, जो कि चुराए गए मोबाइल, लैपटाप और कीमती आभूषण खरीदते थे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ। 

Similar News