Delhi police: कर्मचारी की नियत हुई खराब, गायब किए 23.37 लाख रुपए, सुनाई झूठी कहानी

लाहौरी गेट के कारोबारी के कर्मचारी ने अपने मालिक के 23.37 लाख रुपए में सेंध लगा दी। मामले का खुलासा होने पर आरोपी ने पुलिस को एक झूठी कहानी सुना दी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसके राज का खुलासा किया।

By :  sapnalata
Updated On 2025-09-23 18:31:00 IST

दिल्ली में एक कर्मचारी ने अपने ही मालिक को सैंध लगा 23.37 लाख गायब कर दिये। 

Delhi police: पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना इलाके में स्थित एक घड़ी की दुकान में काम करने वाले एक कारोबारी के कर्मचारी की नियत फिसल गई। उसने दुकान से 23.37 लाख रुपए उड़ा लिए। मालिक ने पैसों को किसी व्यक्ति को देने को कहा था लेकिन उससे पहले ही कर्मचारी ने पैसों को ठिकाने लगा दिया। इसके बाद आरोपी ने पुलिस और मालिक को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी बनाई। पुलिस ने मामले की सच्चाई को सामने लाने के लिए करीब 500 सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज की जांच के बाद सर्विलांस की मदद से उसके सच का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान आकाश के तौर पर की है। पूछताछ के दौरान पहले आरोपी ने इधर-उधर की बात कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बाद में सख्ती से पूछने पर आरोपी की निशानदेही पर खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद से गबन किया गया 23,34,000 कैश बरामद कर लिया गया।

वहीं, डीसीपी राजा बांठिया के मुताबिक, थाना लाहौरी गेट में रोहिणी निवासी संजय अग्रवाल ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि लाजपत राय मार्केट में उनकी घड़ी की दुकान है। उन्होंने अपनी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी आकाश को 23.37 लाख रुपये कैश लेकर अपने एक जानकार को देने के लिए भेजा था लेकिन आकाश उनके पास नहीं पहुंचा।  

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बाद में पीसीआर कॉल कर जहरखुरानी की झूठी कहानी सुना दी। साथ ही इस बात का दावा किया कि उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास फुटपाथ के पास होश आया। पुलिस ने शक के आधार पर फतेहपुरी से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जांच के बाद आरोपी आकाश की झूठी कहानी का खुलासा किया। 

Tags:    

Similar News