Delhi Police: दिल्ली पुलिस का 'आतिशबाजों' पर शिकंजा, त्योहारों से पहले 225 KG पटाखे जब्त

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने बदरपुर इलाके में अवैध पटाखों के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-09-17 19:15:00 IST

दिल्ली पुलिस ने राजौरी गार्डन में छापेमारी के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने दिवाली से पहले ही अवैध पटाखों के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली के बदरपुर इलाके में पुलिस ने पटाखों के अवैध गोदाम का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच की टीम ने 225 किलो से अवैध पटाखे जब्त किए। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान बदरपुर के रहने वाले धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। राजधानी में अवैध पटाखों पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस ने अलग से टीम बनाई थी।

कैसे हुआ खुलासा?

दरअसल, दिल्ली पुलिस को 16 सितंबर को खुफिया इनपुट मिला था कि बदरपुर के मोलारबंद इलाके में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने बुधवार को मौके पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने एक इमारत की छत पर बने कमरे में पटाखों का अवैध गोदाम मिला। वहां से पुलिस ने 225 किलो अवैध पटाखे जब्त किए गए। पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा से लाए गए थे पटाखे

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने दो दिन पहले हरियाणा के पलवल से पटाखों की खेप खरीदी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी आने वाले त्योहारों के समय पटाखे बेचने की तैयारी में था, लेकिन उसके पास भंडारण या बिक्री के लिए कोई वैलिड लाइसेंस नहीं पाया गया।

पुलिस का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के रखे गए थे, जिससे आम जनता को सुरक्षा को बड़ा खतरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।

Tags:    

Similar News