Delhi Police: ड्रग माफियाओं पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, 6 करोड़ की हेरोइन के साथ 5 अरेस्ट

Delhi Police: दिल्ली पुलिस ने ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भी जब्त किया गया है।

Updated On 2025-09-17 15:07:00 IST

दिल्ली पुलिस ने 2 ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Police Action On Drug Mafia: राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस ने ड्रग माफियाओं पर शिकंजा कसा है। आउटर-नॉर्थ दिल्ली में पुलिस की टीम ने 5 कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन जब्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बड़े ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की गई। दरअसल, काफी समय से दिल्ली पुलिस को बाहरी-उत्तरी इलाकों में नशा तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर पुलिस ने एक्शन लिया और खुफिया ऑपरेशन शुरू किया।

3.1 किलो हेरोइन जब्त

दिल्ली पुलिस की ओर से ड्रग तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई नशे के कारोबार पर कड़ा वार है। पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन के तहत जाल बिछाया और 5 आरोपियों को दबोच लिया। ड्रग नेटवर्क के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के बाद पुलिस ने 3.1 किग्रा हेरोइन जब्त की है। इसकी कीमत बाजार में लगभग 6 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

नशे पर प्रहार

दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई राजधानी को नशे के जाल से आजाद कराने के चलाई जा रही मुहिम का ही हिस्सा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से नशे के काले कारोबार को जड़ से उखाड़ना ही उनका मकसद है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे उनके अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News