Delhi: पश्चिम विहार में दर्दनाक हादसा, लिफ्ट के दरवाजे में फंसा युवक का सिर, मौत

Delhi News: दिल्ली के पश्चिम विहार में एक इलेक्ट्रॉनिक्स के गोदाम में माल उठाने वाली लिफ्ट में सिर फंसने से 19 साल के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Updated On 2025-08-17 11:48:00 IST

पश्चिम विहार में लिफ्ट में सिर फंसने से युवक की मौत।

Delhi News: दिल्ली के पश्चिम विहार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पश्चिम विहार इलाके में एक इलेक्ट्रॉनिक्स गोदाम में माल उठाने वाली लिफ्ट में युवक का सिर फंस गया, जिसकी वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिव कुमार (19) के रूप में हुई है, जो बिहार के चंपारण जिले का रहने वाला था। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक उस गोदाम में 12 हजार रुपये महीने की सैलरी पर काम करता था। यह घटना गुरुवार को शाम के समय हुई, जब शिव कुमार मालवाहक लिफ्ट में सवार था। इस दौरान उसका सिर लिफ्ट के दरवाजे में फंस गया। इस घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

कुछ दिन पहले दिल्ली आया था युवक

दिल्ली पुलिस के अनुसार, शिव कुमार 5 दिन पहले ही काम की तलाश में दिल्ली आया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की गहराई से जांच की जाएगी। फिलहाल लिफ्ट को सील कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इन खामियों का पता लगाने के लिए जांच करने के आदेश दिए गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर मृतक का बड़ा भाई रोहित शुक्रवार को दिल्ली पहुंचा। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

एक दूसरे हादसे में युवक ने गंवाई जान

वहीं, शुक्रवार को पश्चिम विहार ईस्ट में एक शॉपिंग मॉल में करंट लगने से कर्मचारी की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान विपिन के रूप में हुई, जो निहाल विहार में किराए के घर में रहता था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विपिन शॉपिंग मॉल में काम करता था। इस दौरान उसे कंरट लगने लगने से उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News