Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से झूम उठे लोग, अगले 2 दिन बरसेंगे बादल, देखें अपडेट

Delhi Ka Mausam: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की बारिश के साथ शुरू हुई। दिल्ली के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। इसके अलावा कई जगहों पर बारिश का सिलसिला जारी है।

Updated On 2025-07-07 09:19:00 IST

आज (11 जुलाई 2025 को) का मौसम अपडेट, 22 राज्यों में अलर्ट 

Delhi-NCR Rains: देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का इंतजार खत्म हो गया है। दिल्ली NCR में मौसम ने करवट बदल ली है। कई दिनों के इंतजार के बाद दिल्ली में की सुबह बारिश के साथ शुरू हुई। राजधानी के कई इलाकों समेत NCR के शहरों में झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में सोमवार के हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि बीते रविवार की रात को नॉर्थ, वेस्ट और साउथ दिल्ली के इलाकों में ताज बारिश हुई थी, जिससे दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं NCR के शहरों में तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस पूरे हफ्ते रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है। सोमवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार और मंगलवार के।लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में इस पूरे हफ्ते तापमान स्थिर रह सकता है। जिस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इससे दिल्ली एनसीआर के।लोगों की उमस और गर्मी से बड़ी राहत रहेगी।

लगातार 11वें दिन शुद्ध रही हवा

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिला है। रविवार को शाम 4 बजे दिल्ली में AQI 76 दर्ज किया गया। जो कि संतोषजनक की कैटेगरी में आता है। रविवार को दिल्ली में लगातार 11वें दिन संतोषजनक कैटेगरी में AQI दर्ज हुआ, जो पिछले साल से बेहतर है। आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में 25 जून को AQI 134 दर्ज किया गया था, जो 26 जून को गिरकर 94 पर पहुंच गया। इसके बाद से पिछले 11 दिनों से AQI 100 से नीचे ही बना हुआ है।

Tags:    

Similar News