Delhi Weather: दिल्ली-NCR में जहरीली हवा के साथ घने कोहरे का कहर...AQI 383 पार पहुंचा
Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके ठंड और घने कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी के कुछ इलाकों में AQI 383 के पार पहुंच गया है, वहीं कुछ जगहों पर 400 के पार AQI दर्ज किया गया है।
दिल्ली का AQI 383 के पार पहुंचा।
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा के साथ-साथ घने कोहरे का कहर अब भी जारी है। आज 30 दिसंबर मंगलवार की सुबह राजधानी में घने कोहरा देखा गया। कड़ाके ठंड और घने कोहरे की वजह से लोगों की समस्याएं बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और कल यानी 31 दिसंबर बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को बारिश हो सकती है। ऐसे में न्यू ईयर के जश्न पर लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राजधानी के कई इलाकों में हवा का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, कुछ इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया है।
राजधानी में सुबह और रात के साथ-साथ दिन में भी ठंड का असर दिख रहा है। शीतलहर के चलते दिल्लीवासी कंपकंपी महसूस कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से राजधानी में हल्की धूप निकल रही है,जिसकी वजह से लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में सर्दी और कोहरा बढ़ने की संभावना है। IMD ने घने से भी बहुत घने कोहरे की चेतावनी दी है। वही वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि का कहना है कि 30 और 31 दिसंबर को ठंड ज्यादा रहेगी। कई जगहों पर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम देखने को मिलेगी।
कहां कितना एक्यूआई ?
राजधानी में ठंड के साथ-साथ पॉल्यूशन की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। दिल्ली में न्यूमतम 7 डिग्री और दिन में 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। दिल्ली का औसत AQI 383 दर्ज किया गया है, जिसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है। वहीं नोएडा 21/9 AQI 417 और गाजियाबाद 21/8 AQI 582 दर्ज हुआ है। वहीं द्वारका इलाके में AQI 414, गुरुग्राम 21/8 AQI 316, ग्रेटर नोएडा 21/8 AQI 456 और अक्षरधाम में AQI 412 दर्ज किया गया है।
नए साल पर कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने कहा है कि 1 जनवरी यानी नए साल के दिन बारिश होने की संभावना है, क्योंकि 31 दिसंबर की शाम को बादल छाए रहने और अगले दिन बारिश हो सकती है। स्काईमेट वेदर के सीनियर वैज्ञानिक डॉक्टर महेश पलावत का कहना है कि 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी एरिया में बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ और नमी वाली हवाओं की वजह से दिल्ली, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कुछ एरिया में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।