Delhi-NCR Weather Rains Live: दिल्ली-एनसीआर में मौसम का ताजा अपडेट, कहां भरा पानी, कहां लगा जाम?

Delhi-NCR Weather Rains Live: दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह तेज बारिश हुई। इसके चलते कई जगहों पर जलभराव हो गया। इससे वाहन चालकों को आने-जाने में काफी समस्या हो रही है। खासकर दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।

Updated On 2025-07-07 16:56:00 IST

दिल्ली-एनसीआर मौसम लाइव अपडेट।

Delhi-NCR Weather Rains Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार सुबह दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद समेत अन्य कई शहरों में जोरदार बारिश हुई। इससे दिल्ली-एनसीआर में लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली, लेकिन जनता को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले रविवार रात को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई थी, जबकि नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई। वहीं, भारी बारिश की वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सुबह से ही वाहन चालक जाम से जूझ रहे हैं। दिल्ली से गुरुग्राम जाने के लिए वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

यहां नीचे स्क्रॉल करके पढ़ें मौसम के हर पल की अपडेट...

Live Updates
2025-07-07 16:55 IST

दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह के दौरान बिजली चमकने के साथ आंधी, हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश हो सकती है। 

2025-07-07 15:30 IST

फरीदाबाद में सुबह हुई बारिश से एनआईटी 5सी ब्लॉक और हाई-वे पर काफी पानी भर गया। जिससे ट्रैफिक धीमा रहा और आंशिक जाम की स्थिति रही।

2025-07-07 15:27 IST

आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने, अगले तीन दिनों के दौरान गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और उसके बाद बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान क्रमशः 33-35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। आईएमडी ने कहा, 'न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं अधिकतम तापमान सामान्य से 1-4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।'

2025-07-07 13:59 IST

नोएडा: बारिश के बाद चिल्ला बॉर्डर से नोएडा फिल्म सिटी की ओर जाने वाली सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।


2025-07-07 13:57 IST

चरखी दादरी: लगातार बारिश के कारण पूरे जिले में जलभराव हो गया है। सड़कें, बाजार और सरकारी दफ्तर जलमग्न हो गए हैं। घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे लोग परेशान हैं।

2025-07-07 12:45 IST

दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण गुरुग्राम और दिल्ली के बीच नेशनल हाईवे 48 पर यातायात काफी धीमा हो गया है। अगर बारिश होती रही, तो पीक ऑवर्स और शाम के दौरान जाम और भी बढ़ने की आशंका है।

2025-07-07 12:43 IST

दिल्ली में भारी बारिश के कारण सोमवार को आईएसबीटी कश्मीरी गेट की ओर आउटर रिंग रोड पर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।


2025-07-07 12:40 IST

दिल्ली: बारिश के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, 'हम ड्रेन नंबर 14 का निरीक्षण करने आए हैं, यहीं से पानी सुप्रीम कोर्ट के इलाके, मथुरा रोड, काका नगर और बापा नगर में भर जाता था। हमने यहां नए पंप लगाए हैं और उनकी क्षमता बढ़ाई है, ताकि भारी बारिश या यमुना के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति में हम प्रवाह को नियंत्रित कर सकें और नाले के पानी को नीचे की ओर छोड़ सकें।"

2025-07-07 12:26 IST

तेज बारिश के बाद गाजियाबाद के नेशनल हाईवे-9 पर लंबा जाम लगा हुआ था। अभी भी वहां वाहन रेंगकर चल रहे हैं। लोग सुबह से जाम के कारण परेशान नजर आए। खासतौर से कार चालकों के लिए रोड में पानी भरा होने से काफी दिक्कत हुई।

नोएडा के सेक्टर-62, सेक्टर-18 समेत कई सड़कों पर भीषण जाम रहा। कई इलाकों में अंडरपास में पानी भर जाने से वाहन चालकों को लंबे रास्ते पकड़ने पड़े। कुछ के वाहन पानी में फंस गए।

2025-07-07 12:15 IST

बारिश की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर जाम, रेंगते नजर आए वाहन, कई जगह जलभराव, पूरी खबर पढ़ें

Tags:    

Similar News