Delhi-Gurugram Jam: बारिश की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम-जयपुर हाईवे पर जाम, रेंगते नजर आए वाहन, कई जगह जलभराव
Delhi-Gurugram Traffic Jam: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत राजधानी के आसपास के शहरों में तेज बारिश हुई। इसकी वजह से दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक काफी धीमा हो गया है। वहीं, गुरुग्राम और दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम।
Delhi-Gurugram Jam: दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से ही तेज बारिश हो रही है। इसकी वजह से कई जगहों पर जलभराव की भी समस्या हो गई है। दिल्ली से गुरुग्राम के बीच आने-जाने वाले रोड पर भारी जाम की समस्या हो गई है, जिससे वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है। दिल्ली-जयपुर हाईवे यानी NH-48 पर ट्रैफिक काफी धीमा हो गया, जिसकी वजह से सड़क पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि पीक ऑवर्स के समय ट्रैफिक जाम और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे जनता को परेशानी हो रही है। वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह की बारिश की आशंका जताई है।
इन जगहों पर ज्यादा असर
रविवार की रात और सोमवार की सुबह हुई बारिश का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-जयपुर हाईवे पर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश की वजह दिल्ली-जयपुर हाईवे के सर्विस लेन (नरसिंहपुर), राजीव चौक, 4-8 मरला, सेक्टर 47, खांडसा रोड और भीमनगर समेत कई इलाकों जलभराव हो गया है। इससे वहां के रास्तों से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
वहीं, दिल्ली के महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव की समस्या देखने की मिली है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार, बस, ट्रक समेत सभी वाहन पानी के बीच से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा ISBT कश्मीरी गेट की ओर आउटर रिंग रोड पर भी लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है।
दिल्ली-NCR में अगले कुछ दिन बारिश के आसार
मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली-एनसीआर में इस पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। राजधानी दिल्ली में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी सोमवार को बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।