Mock Drill: दिल्ली-NCR के 18 जिलों में होगी मॉक ड्रिल, जानिए आपका क्या होगा रोल?

Delhi-NCR Mock Drill: दिल्ली-एनसीआर के 18 जिलों में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सायरन बजने के साथ ही सड़कों पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां दौड़ती हुई नजर आएंगी।

Updated On 2025-08-01 11:05:00 IST

दिल्ली-एनसीआर में आज होगी मॉक ड्रिल।

Delhi-NCR Mock Drill: दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में कई बार भूकंप के झटकों से धरती हिली है। इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को 11 जिलों में 55 जगहों पर मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान सायरन की तेज आवाज सुनाई देगी और सड़कों पर एम्बुलेंस दौड़ते दिखाई देंगे। इस मेगा मॉक ड्रिल का मकसद है कि लोगों को इमरजेंसी जैसे हालातों के लिए तैयार किया जाए। इस मॉक ड्रिल के आयोजन से आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा जाएगा।

ये बचाव दल लेंगे भाग

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अनुसार, मॉक ड्रिल के आयोजन की सारी तैयारियों पूरी कर ली गई है। शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली के। अलग अलग इलाकों में मॉक ड्रिल शुरू हो जाएगा, जो कि पूरे दिन तक चलेगा। दिल्ली के सभी जिलों में 4 से 6 जगहों पर मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल में आपदा प्रबंधन दल, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सुरक्षा बलों के जवान, दमकल विभाग, पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी भाग लेंगे।

इस अभ्यास के तहत इमारतों से सुरक्षित निकलने से लेकर घायलों को प्राथमिक उपचार, राहत सामग्री वितरण और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्ली ही नहीं बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 7 जिलों में भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इनमें नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल और रेवाड़ी शामिल हैं।

इस वजह से किया जाएगा अभ्यास

डीडीएमए के अधिकारियों ने बताया कि मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस अभ्यास के दौरान बहुमंजिला इमारतों, अस्पतालों, स्कूलों और सरकारी दफ्तरों में आपातकालीन निकासी की प्रक्रिया भी की जाएगी, जिससे भूकंप जैसी आपदा के समय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ऐसे में जनता को जागरूक करने और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की परखने के लिए अभ्यास किया जाएगा।

जनता को क्या करना होगा?

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह अभ्यास सिर्फ तैयारियों को परखने के लिए की जा रही है। इसके अलावा किसी भी तरह का अफवाह न फैलाने का अनुरोध किया गया है।

Tags:    

Similar News