Live Delhi News Today 14 August 2025: दिल्ली-एनसीआर में जगह-जगह जलभराव, सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम, देखें Videos

Delhi Live News Today 14 August 2025: दिल्ली-एनसीआर के इस लाइव पेज पर आपको एनसीआर की सभी लेटेस्ट और जरूरी खबरें मिल जाएंगी। आप सिर्फ एक क्लिक में सभी जरूरी खबरें संक्षेप में पढ़ सकते हैं।

Updated On 2025-08-15 08:58:00 IST

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें।

Delhi Live News Today 14 August 2025: दिल्ली में हर दिन राजनीति, सरकारी योजनाओं, क्राइम, ट्रेन, मेट्रो आदि से जुड़ी तमाम खबरें आती हैं। इसके लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जानकारी मिलती है। इस पेज पर आपको पूरे दिन की हर बड़ी और जरूरी खबर मिल जाएगी। यहां पर आप सिर्फ एक क्लिक में दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे शहरों की लेटेस्ट खबरें देख सकते हैं। इस पेज पर आपको क्राइम, हेल्थ, सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं, टूरिस्ट प्लेस आदि से जुड़े टॉपिक के बारे में भी आप संक्षेप में जानकारी ले सकते हैं। आज की लेटेस्ट और जरूरी खबरें पढ़ने के लिए नीचे की ओर रुख करें।

Live Updates
2025-08-14 17:08 IST

एम्स, दिल्ली के पास की तस्वीरें।

दिल्ली एम्स के आसपास के इलाके में भारी जलभराव देखा गया। खबर है कि एम्स के निचले हिस्से में भी कुछ पानी भर गया था। भारी बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जाम लगा हुआ है।


2025-08-14 16:50 IST

15 अगस्त को लाल किले पर कार्यक्रम समाप्त होने व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित

दिल्ली: स्पेशल सीपी ट्रैफिक अजय चौधरी ने स्वतंत्रता दिवस की यातायात व्यवस्था को लेकर बताया, 'आज रात 10 बजे से 15 अगस्त को लाल किले पर कार्यक्रम समाप्त होने तक शहर में सभी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आज रात से दिल्ली की सभी सीमाएं सील कर दी जाएंगी।'

2025-08-14 14:59 IST

जलभराव पर आम आदमी पार्टी हमलावर, पीडब्ल्यूडी मंत्री का मांगा इस्तीफा
दिल्ली में बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव पर टिप्पणी करते हुए आप नेता संजीव झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे लोक निर्माण मंत्री को इसके लिए जवाबदेह ठहराएं। आज उनकी (मंत्री) लापरवाही के कारण हल्की बारिश से भी दिल्ली में भयंकर बाढ़ आ गई, जिसमें दो दर्जन लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री को तुरंत मंत्री का इस्तीफ़ा लेना चाहिए, ताकि जनता को यह आश्वासन मिले कि जो भी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेगा और दिल्लीवासियों को खतरे में डालेगा, उसे पद पर नहीं रखा जाएगा। सरकार पर विश्वास बहाल करने के लिए यह कदम ज़रूरी है।'


2025-08-14 12:48 IST

भारी बारिश के बीच कालकाजी इलाके में पेड़ उखड़ गया जिससे एक बाइक सवार घायल हो गया। नगर निगम की एजेंसियां पेड़ को हटाने और सड़क साफ करने का काम कर रही हैं।


2025-08-14 12:32 IST

धौला कुआं-गुरुग्राम रोड पर सब पानी-पानी

धौला कुआं-गुरुग्राम रोड का दृश्य। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार, कार चालक जलभराव से कितने परेशान हैं, बड़ी बस तक पानी से जूझ रही है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव से यातायात प्रभावित है।


2025-08-14 12:27 IST

गुरुग्राम इफ्को चौक पर जाम और जलमग्न सड़कें

गुरुवार को भारी बारिश के कारण गुरुग्राम इफको चौक पर भारी जलभराव और यातायात जाम हो गया।


2025-08-14 12:23 IST

गुरुग्राम में भारी जलभराव, जनजीवन प्रभावित

गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण होटल क्राउन प्लाज़ा के पास भीषण जलभराव हो गया है, जिससे यातायात और जनजीवन बाधित हो गया है। जलमग्न सड़कों से यात्रियों को जूझना पड़ रहा है।


2025-08-14 11:53 IST

पटपड़गंज में परेशान दिखे वाहन चालक 

दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के बीच पूर्वी दिल्ली जिले के पटपड़गंज में जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


2025-08-14 11:47 IST

बीडी मार्ग इलाके के पास जलमग्न सड़क

दिल्ली में लगातार बारिश के कारण बीडी मार्ग इलाके के पास जलमग्न सड़क से गुजरते यात्री।


2025-08-14 11:46 IST

राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण एमबी रोड पर जलभराव


Tags:    

Similar News