Delhi Assembly: सीएम रेखा ने विधायकों को दिए तीन तोहफे, सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली पहली विधानसभा बनी दिल्ली

Delhi Assembly: दिल्ली के सभी 70 विधायकों को आईफोन 16 प्रो, आईपैड और टेबलेट दिया गया। साथ ही अब दिल्ली विधानसभा सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली पहली विधानसभा बन गई है।

Updated On 2025-08-05 17:28:00 IST

दिल्ली विधानसभा में सीएम रेखा गुप्ता

Delhi Assembly: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सभी 70 विधायकों को तीन-तीन तोहफे दिए हैं। उन्होंने सभी विधायकों को आईफोन 16 प्रो मिला है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को दिल्ली विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सभी विधायकों को राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के शुभारंभ के तहत ये शानदार स्मार्टफोन दिए गए। सरकार के इस कदम को पेपरलेस बनाने की दिशा में और 'एक राष्ट्र, एक एप्लिकेशन' कार्यक्रम के तहत बड़ी पहल माना जा रहा है।

वहीं सीएम रेखा गुप्ता समेत सभी विधायकों को आईफओन के साथ ही आईपैड और टैबलेट भी दिए गए। सभी विधायक अपने नए मोबाइल हैंडसेट और टैबलेट के साथ कार्यवाही में शामिल हुए। बता दें कि दिल्ली विधानसभा पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस हो गई है। डिजिटल इंटरफेस से परिचित होने के लिए विधायकों को पिछले महीने प्रशिक्षण दिया गया था।

ऊर्जा से संचालित होने वाली पहली विधानसभा बनी दिल्ली

वहीं दिल्ली विधानसभा सौर ऊर्जा से संचालित होने वाली पहली विधानसभा बन गई। इसके लिए रविवार को 500 किलोवाट के रूफटॉप प्लांट का शुभारंभ किया गया। दिल्ली विधानसभा में अत्याधुनिक 500 किलोवाट के रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र और राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सौर ऊर्जा संयंत्र के चालू होने को पर्यावरण संरक्षण के लिए एक बड़ा कदम बताया।

फीस नियंत्रण बिल, 2025 हुआ पेश

वहीं बीते दिन दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों द्वारा बढ़ाई जाने वाली फीस पर नियंत्रण लाने के लिए विधेयक पेश किया। दिल्ली स्कूल शिक्षा विधेयक, 2025 (शुल्क निर्धारण एवं विनियमन में पारदर्शिता) पेश किया। इस विधेयक के पारित होने के बाद निजी स्कूल सिर्फ तीन साल में एक बार ही फीस बढ़ा सकेंगे। नए विधायक के अनुसार, फीस निर्धारण में स्कूल प्रबंधन के साथ ही अभिभावकों की अहम भूमिका होगी। सभी निजी स्कूलों को अपने वित्तीय रिकॉर्ड सार्वजनिक करने होंगे। तीन साल की प्रस्तावित फीस पहले ही बतानी होगी।

Tags:    

Similar News