Delhi Metro Fares: दिल्ली मेट्रो का सबसे सस्ता टिकट यहां मिलेगा, 20 फीसदी तक की हो सकती है बचत, ये हैं विकल्प

Delhi Metro Cheapest Tickets: यदि आप इस खबर को ध्यान से पढ़ेंगे, तो दिल्ली मेट्रो में आपका सफर काफी सस्ता हो सकता है। यानी कि आपको कम से कम किराया देना होगा, तो पढ़िए यह खबर-

Updated On 2025-06-18 15:32:00 IST

दिल्ली मेट्रो टिकट बुकिंग।

Delhi Metro Ticket Rates: दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए लोग आमतौर पर काउंटर टिकट, मेट्रो कार्ड, क्यूआर टिकट का इस्तेमाल करते हैं। ये टिकट मेट्रो स्टेशन के काउंटर और वेंडिंग मशीन से मिल जाते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन अपने मोबाइल के अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल करके भी क्यूआर टिकट ले सकते हैं। ऐसे में कभी-कभी हमारे मन में खयाल आता है कि अलग-अलग तरीके से टिकट लेने वाले लोगों में से सबसे ज्यादा फायदा किसे होता है। यानी कि सबसे कम किराया किसमें लगता है- मेट्रो कार्ड या फिर काउंटर टिकट या फिर उबर जैसे मोबाइल ऐप के टिकट पर। तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप दिल्ली मेट्रो में सबसे सस्ता सफर कर सकते हैं।

मेट्रो कार्ड से 10 फीसदी डिस्काउंट
इस भागदौड़ भरे सफर में DMRC का मेट्रो कार्ड एक बढ़िया ऑप्शन है, जो यात्रियों को कई सुविधाएं देता है। दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको हर यात्रा पर किराए में आमतौर पर 10 फीसदी की छूट मिलती है। इसका मतलब है कि अगर एक मेट्रो स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक का किराया 40 रुपए है, तो आपको कार्ड से 36 रुपए लगेंगे। साथ ही टिकट लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ता है। आप स्मार्ट कार्ड को मेट्रो स्टेशन के काउंटर से रिचार्ज करा सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपने मोबाइल से ऑनलाइन रिचार्ज भी कर सकते हैं।

इस ऐप पर मिलेगी 20 फीसदी की छूट
दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए कई ऐप से टिकट बुक किया जा सकता है, लेकिन अगर आप UBER ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो आपको 20 फीसदी की छूट मिलेगी, जो अधिकतम 10 रुपए की होगी। इसके लिए आपके मोबाइल में UBER ऐप का अपडेटेड वर्जन होना चाहिए। यह ऑफर फिलहाल उबर ऐप पर चल रहा है।


मान लीजिए कि आप राजीव चौक से वैशाली मेट्रो स्टेशन तक के लिए टिकट लेते हैं, तो उबर ऐप से मेट्रो टिकट बुक करने पर आपको सिर्फ 32 रुपए पेमेंट करना होगा। हालांकि यह ऑफर कब तक रहेगा, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल तो यह चल रहा है।

क्यूआर टिकट पर कैसे मिलती है छूट?
दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए यात्री मेट्रो स्टेशन से क्यूआर टिकट ले सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन भी टिकट खरीद सकते हैं, लेकिन इसमें आपको कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा, मतलब अधिकतम किराया ही देना पड़ेगा। उदाहरण के लिए यदि आप सामान्य दिनों में वैशाली से राजीव चौक की यात्रा करते हैं, तो सामान्य क्यूआर कोड पर आपको अधिकतम किराया 40 रुपये ही देना होगा। लेकिन यदि आप रविवार को यात्रा करते हैं, तो टिकट पर 10 रुपए की छूट मिलेगी। बता दें कि यह डिस्काउंट रविवार को स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने पर भी मिलता है।

काउंटर टिकट लेने पर पूरा किराया
यदि आप मेट्रो स्टेशन के काउंटर से टिकट लेने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको आपको पूरा किराया ही देना होगा। जैसे कि राजीव चौक से वैशाली का किराय यदि 40 रुपए निर्धारित है, तो आपको इतने का भी पेमेंट करना पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News