Delhi Metro Phase-4: इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का होगा एक्सटेंशन, 10 नए स्टेशन बनेंगे; DMRC ने जारी किया टेंडर

Delhi Metro Phase-4: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन किया जाएगा। इस लाइन एक्सटेंशन में 10 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

Updated On 2025-06-02 13:41:00 IST

दिल्ली मेट्रो फेज-4

Delhi Metro Phase-4: दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक से लेकर इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन किया जाएगा। इसके लिए दयाबस्ती, सराय रोहिल्ला, अजमल खान पार्क और झंडेवालान मंदिर अंडरग्राउंड टनल, रैंप और 4 अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने इनके डिजाइन और निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, 20 मई को जारी टेंडर में कहा गया कि बोली लगाने वाली कंपनी को 24 करोड़ रुपए सिक्योरिटी राशि जमा करवानी होगी। साथ ही इस परियोजना की जिम्मेदारी लेने के बाद 42 महीने के अंदर ही काम पूरा करना होगा।

इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का होगा एक्सटेंशन

बता दें कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक ग्रीन लाइन का 12.3 किमी तक एक्सटेंशन किया जाएगा। इसमें 10 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा फेज-4 के तहत लाजपत नगर से साकेत G-ब्लॉक एक्सटेंशन तक 8 किमी तक था।

ये कॉरिडोर तुगलकाबाद से एरोसिटी तक आने वाली गोल्डन लाइन का हिस्सा बन जाएगा। बता दें कि मार्च 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के लिए 2 नए मेट्रो कॉरिडोर की मंजूरी दी थी।

यहां पर बनेंगे अंडरग्राउंड स्टेशन

DMRC की ओर से जारी टेंडर के अनुसार, 4 अंडरग्राउंड स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके अलावा नबी करीम में पांचवे स्टेशन के एंट्री-एग्जिट पर भी काम किए जाएंगे। फेज-4 के तहत ग्रीन लाइन एक्सटेंशन में 10 स्टेशन होंगे। इनमें इंद्रलोक, दयाबस्ती, अजमल खान पार्क, झंडेवालान मंदिर, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट, दिल्ली सचिवालय और इंद्रप्रस्थ शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस नेटवर्क के 12.3 किमी में से सिर्फ 1 किमी एलिवेटेड स्ट्रेच होगा। जबकि बाकी का पूरा 11.3 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। इस एक्सटेंशन कॉरिडोर में 5 इंटरचेंज शामिल हैं। ये इंटरचेंज इंद्रलोक, नबी करीम, नई दिल्ली, दिल्ली गेट और इंद्रप्रस्थ पर होंगे। इससे यह कॉरिडोर मेट्रो की रेड, मैजेंटा, येलो, वॉयलेट और ब्लू लाइन से जुड़ जाएगा।

फेज-4 के तहत बनाए जाएंगे 6 कॉरिडोर

DMRC ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज के तहत 6 कॉरिडोर बनाने की योजना तैयार की है। मौजूदा समय में जनकपुरी वेस्ट से आरके आश्रम मार्ग (मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन), ​​मजलिस पार्क से मौजपुर (पिंक लाइन एक्सटेंशन) ​​और एरोसिटी से तुगलकाबाद (नई गोल्डन लाइन) का काम चल रहा है। इसके अलावा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ, साकेत जी ब्लॉक से लाजपत नगर और रिठाला-नरेला-नाथूपुर कॉरिडोर पर भी काम किया जा रहा है।

इस क्षेत्र को भी मिलेगी कनेक्टिविटी

बता दें कि इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ लाइन से हरियाणा के लोगों को भी फायदा होगा। इस मेट्रो लाइन से हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। यहां के लोग ग्रीन लाइन के जरिए इंद्रप्रस्थ के साथ ही मिडिल और ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाकों तक पहुंच सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस कॉरिडोर के पूरा होने की समय सीमा साल 2029 तक रखी गई है।

Tags:    

Similar News