Delhi Metro Job Vacancies: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का सुनहरा मौका, मैनेजर समेत इन पदों पर निकली भर्ती, देखें पूरी डिटेल्स
Delhi Metro Jobs (DMRC Recruitment): DMRC ने दिल्ली मेट्रो में मैनेजर और डॉक्टर समेत अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली है। हाल ही में इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नीचे देखें पूरी डिटेल्स...
दिल्ली मेट्रो में जॉब की वैकेंसी।
Delhi Metro Recruitment- Jobs Vacancies: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने मैनेजर, डॉक्टर और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। ऐसे में अगर आप दिल्ली मेट्रो के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। हाल ही में DMRC ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जॉब वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन के लिए उपलब्ध सीट की जानकारी और प्रक्रिया जानने के लिए नीचे की ओर स्क्रॉल करके पढ़ें पूरी खबर-
सुपरवाइजर के पद पर भर्ती
DMRC ने दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर के लिए 2 पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास फुल टाइम 3 साल इंजीनियरिंग डिप्लोमा, या सिविल इंजीनियरिंग में उच्च योग्यता और या फिर सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट के से समकक्ष ट्रेड होना जरूरी है। इसके अलावा कैंडिडेट के पास रेलवे/मेट्रो संगठन, अन्य सरकारी संगठनों के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में ट्रैक कार्यों और सिविल कार्यों के संचालन और मेंटेनेंस में सुपरवाइजर लेवल पर कम से कम 05 साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही उसे कम्प्यूटराइज्ड एनवायरमेंट में काम करने का भी अनुभव होना चाहिए।
सुपरवाइजर पद के लिए सैलरी की डिटेल्स
मैनेजर के 1 पद पर भर्ती
DMRC ने दिल्ली मेट्रो में मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर के 1 पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास भारतीय रेलवे/मेट्रो रेल/पीएसयू में पुलों के निरीक्षण/रखरखाव/निर्माण में काम करने का अनुभव होना चाहिए। साथ ही किसी सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/इंस्टीट्यूट से सिविल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में फुल टाइम B.E./B. Tech डिग्री होनी आवश्यक है।
बता दें कि इन सभी पदों पर भर्ती के लिए कैंडिडेट का सिलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा। कैंडिडेट को आवेदन फॉर्म अच्छी तरह से भरकर सभी संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से DMRC के पास भेजना होगा। इसके लिए अंतिम तारीख 3 जुलाई 2025 है। आप DMRC की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।
मैनेजर के पद लिए सैलरी की डिटेल्स।
डॉक्टर के 2 पदों पर भर्ती
दिल्ली मेट्रो में कंसल्टेंट डॉक्टर जनरल फिजिशियन के लिए 2 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBBS डिग्री होनी चाहिए, जो कि MCI द्वारा भी मान्य हो। इसके अलावा उसे दिल्ली मेडिकल काउंसिल यानी DMC में रजिस्टर्ड होना भी जरूरी है। DMRC के मुताबिक, जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की डिग्री वाले कैंडिडेट भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जिन कैंडिडेट के पास पीएसयू में पहले काम का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा आवेदन करने वाले कैंडिडेट की उम्र 30 जून 2025 तक 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। DMRC के मुताबिक, यह वैकेंसी दिल्ली मेट्रो के आवासीय कॉलोनी में पार्ट टाइम विजिटिंग कंसल्टेंट डॉक्टर के लिए निकाली गई हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई 2025 है।
वहीं, सैलरी की बात करें, तो चुने गए कैंडिडेट्स को कॉन्ट्रैक्चुअल बेस पर 2300 रुपए प्रति घंटे के आधार पर सैलरी मिलेगी। साथ ही उन्हें 3 साल के लिए नियुक्त किया जाएगा। हालांकि बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
इसके अलावा अगर आपको किसी भी तरह की कोई जानकारी चाहिए, तो आप DMRC की ऑफिशियल वेबसाइट delhimetrorail.com पर जाकर चेक कर सकते हैं।