Delhi MCD Bypolls: दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में हार के बाद भड़के संजय सिंह, जीती बाजी कैसे हार गई 'आप'

दिल्ली एमसीडी चुनाव में रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। आप को केवल 3 सीटें मिलीं। ऐसे में आप की हार पर संजय सिंह ने वोट चोरी के आरोप लगाए हैं।

Updated On 2025-12-03 14:01:00 IST

संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर वोट चोरी का लगाया आरोप।

Delhi MCD Bypolls Results: दिल्ली में एमसीडी की 12 सीटों पर उपचुनाव हुए। इनके रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। दिल्ली में बीजेपी ने 7 सीटों पर, आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर, कांग्रेस ने एक सीट पर और 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। वहीं आम आदमी पार्टी की महज तीन सीटों पर जीत के कारण आप सांसद संजय सिंह ने वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चीफ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को “मुख्य चोर आयुक्त” बताया है।

दरअसल आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट किया। इसमें देखा जा सकता है कि वार्ड नंबर 65 यानी अशोक विहार से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सीमा गोयल 179 वोटों से जीत रही थीं। हालांकि फाइनल रिजल्ट में बीजेपी उम्मीदवार वीना असीजा 405 वोटों से जीत गईं। ऐसे में पार्टी का आरोप है कि इस सीट पर वोट चोरी कर बीजेपी को जीत मिली है।

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इन रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव जिस वेबसाइट पर दिख रहे हैं। वहां दिख रहा है कि अशोक विहार सीट पर आम आदमी पार्टी जीती। हालांकि अब ये लोग कह रहे हैं कि रिकाउंटिंग में भाजपा जीत गई। ऐसे कैसे हो सकता है?

इस पोस्ट को लेकर संजय सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा, BJP वोट चोर है मोदी उनका सरगना है। ज्ञानेश कुमार “मुख्य चोर आयुक्त”

वहीं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने जनादेश चोरी का आरोप लगाते हुए पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, अशोक विहार वार्ड में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़? वेबसाइट पर साफ लिखा था, आम आदमी पार्टी जीती। लेकिन अब अचानक “रिकाउंटिंग” के नाम पर नतीजे पलट दिए गए! भाजपा दिल्ली की जनता का जनादेश चुराने की हर कोशिश कर रही है।

Tags:    

Similar News