Amit Singhal: दिल्ली के IRS अधिकारी अमित सिंघल रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, CBI ने ऐसे बिछाया जाल

दिल्ली में वरिष्ठ IRS अधिकारी अमित कुमार सिंघल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने 45 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। उन्हें 25 लाख रुपये के साथ पकड़ा है।

By :  sapnalata
Updated On 2025-06-01 15:59:00 IST

Delhi News

Delhi News: दिल्ली में आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल के खिलाफ रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अमित कुमार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि उन्होंने कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इसके अलावा हर्ष कोटक नामक व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित कुमार सिंघल दिल्ली में आयकर विभाग में तैनात हैं। उन्होंने शिकायतकर्ता को राजस्व विभाग में राहत देने के नाम पर कुल 45 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने डर दिखाया था कि अगर 45 लाख रुपये नहीं दिए तो आयकर विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी। शिकायतकर्ता को सजा के साथ भारी जुर्माने का भी डर दिखाया। 

इसके बाद डील हो गई कि पहली किस्त में 25 लाख रुपये देंगे। शिकायतकर्ता ने उन्हें यह टोकन राशि दी, लेकिन सीबीआई ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि हर्ष कोटक नाम के शख्स को भी हिरासत में लिया है, जो कि इस मामले में बिचौलिये की भूमिका निभा रहा था। उन्होंने बताया कि अमित सिंघल की गिरफ्तारी उनके आवास से हुई है। मामले की जांच चल रही है। पूछताछ के बाद ही आगे की जानकारी साझा की जा सकेगी। 

कौन हैं अमित कुमार सिंघल? 

अमित कुमार सिंघल 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं। वे नई दिल्ली में टैक्सपेयर सर्विसेज निदेशालय में अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फूड फ्रेंचाइजी चेन ला फिनोस के मालिक ने अमित कुमार सिंघल के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। सीबीआई तब से उस पर नजर रख रही थी। सीबीआई ने उनके खिलाफ जाल बिछाया और आज उनके आवास से ही उन्हें रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Tags:    

Similar News