Noida Police: नए साल के जश्न के लिए नोएडा पुलिस तैयार, तैनात किए 3 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी
साल 2026 के पहले दिन यानी की नए साल को लेकर नोएडा पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 3000 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
नए साल के जश्न के लिए नोएडा में 3000 हजार पुलिसकर्मी तैनात
Noida Police: दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए नोएडा पुलिस ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं। पूरे जिले को तीन सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर और 119 सब-सेक्टर में बांटा गया है। हर इलाके में पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके। भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे मॉल, बाजार, पर्यटन स्थल और बड़े चौराहों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस बार किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया है। इनमें अधिकारी,महिला पुलिस,पीएसी की टीमें,क्विक रिस्पॉन्स टीम और विशेष दल शामिल हैं। जीआईपी मॉल,गार्डन्स गैलेरिया,डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया,एडवांट,ग्रैंड वेनिस और स्पेक्ट्रम जैसे व्यस्त मॉल्स में भारी भीड़ की उम्मीद है,इसलिए वहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। संदिग्ध लोगों की लगातार जांच हो रही है। ड्रोन कैमरे से ऊपर से निगरानी,सीसीटीवी फुटेज की मदद और पैदल गश्त जारी है। मुख्य चौराहों पर बैरियर लगाकर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है। डायल 112 की टीम पूरी तरह अलर्ट मोड में है।
जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राजीव नारायण मिश्र ने साफ कहा है कि नए साल के नाम पर हुड़दंग या शराब पीकर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। लोगों से अपील की गई है कि जश्न मनाएं लेकिन कानून का पालन करें। बिना अनुमति के सार्वजनिक जगहों पर कोई कार्यक्रम न करें,शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और अगर कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस का पूरा फोकस है कि सभी लोग सुरक्षित और खुशी से नया साल मना सकें।