EV Charging Station: दिल्ली में लगेंगे 600 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन, MCD ने बैट्री स्वैपिंग सेंटर पर भी बनाया प्लान

Delhi EV Charging Station: दिल्ली नगर निगम ने 600 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने का फैसला लिया है।

Updated On 2026-01-04 10:53:00 IST

दिल्ली में लगेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi EV Charging Station: राजधानी में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली नगर निगम (MCD) द्वारा ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। इस कड़ी में निगम प्रशासन आने वाले 6 महीने में शहर के अलग-अलग एरिया में 600 नए ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगा। इन स्टेशनों को सभी 12 जोन में चरणबद्ध तरीके से लगाने की योजना बनाई गई है। इसे लेकर निगम केंद्र सरकार की अलग-अलग PSU कंपनियों और प्राइवेट बिजली कंपिनयों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

निगम के अधिकारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के पावर मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत EV चार्जिंग स्टेशनों को बनाया जाएगा। निगम इन स्टेशनों को इस तरह बनाया जाएगा, ताकि आम नागरिकों को अपने घरों, बाजारों और सार्वजनिक जगहों के नजदीक चार्जिंग का फायदा मिल सके। योजना के तहत कई कॉलोनियों, आवासीय सोसाइटियों और मुख्य बाजारों के आसपास EV चार्जिंग स्टेशन लगाने का फैसला लिया है।

दिल्ली में पहले भी लगे हैं 422 ईवी चार्जिंग स्टेशन

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली में पहले भी 422 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं। अब इसके अलावा 600 नए स्टेशन लगाए जाएंगे, जिससे ईवी चार्जिंग नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। हर चार्जिंग स्टेशन पर दोपहिया गाड़ियों और कारों के लिए चार्जिंग की व्यवस्था की जाएंगी।

हर एक स्टेशन पर 2 से 4 चार्जिंग यूनिट होगी, वहीं स्टेशनों जरूरत को देखते हुए ज्यादा यूनिट लगाई जा सकेंगी। निगम का कहना है कि केवल चार्जिंग ही नहीं, बल्कि बैट्री स्वैपिंग यानी बैट्री बदलने वाले स्टेशनों को भी लगाया जाएगा। इसे लेकर कई वार्डों में प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

यहां लगेंगे चार्जिंग स्टेशन

EV इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को लेकर निगम ने केंद्र सरकार के अधीन कई PSU कंपनियों और दूसरी बिजली कंपनियों को स्टेशन स्थापित करने की परमिशन दे चुकी है, इसके तहत निगम ने अलग-अलग जगहों पर जमीन दी गई है। ईवी चार्जिंग स्टेशनों को राजौरी गार्डन, लाजपत नगर, नरेला, रोहिणी, मुंडका, नांगलोई, नजफगढ़, मंगोलपुरी, जनकपुरी, मालवीय नगर सहित उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में स्थापित किया जाएगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News