दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी यात्रियों की मुश्किलें: 3 महीनों तक बंद रहेगा रनवे 28/10, 100 से ज्यादा फ्लाइट पर असर
Delhi Airport Runway Closure: दिल्ली एयरपोर्ट के एक रनवे 28/10 को 15 जून से 3 महीनों के लिए बंद किया जाने वाला है। इसकी वजह से रोजाना 100 से ज्यादा विमानों पर असर पड़ेगा।
दिल्ली एयरपोर्ट
Delhi Airport Runway Closure: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट के रनवे 28/10 को 3 महीनों के लिए बंद किया जाना है। इस रनवे को अपग्रेड करने के लिए 15 जून से लेकर 15 सितंबर तक बंद किया जाएगा। इसके चलते कई फ्लाइट्स रद्द की जाएंगी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) की ओर से इसकी जानकारी दी गई।
DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे हैं। उनमें से एक एक रनवे 10/28 है, जिसे 3 महीने के लिए बंद करने की योजना बनाई जी रही है। इस रनवे पर 2 अपग्रेड करने की जरूरत है। पहला यह है कि मौजूदा इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा बदला जाना है, जो काफी समय से काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा उस रनवे का एक हिस्सा CAT 3B मानकों के अनुरूप नहीं है। अब इसे ठीक किया जाना है।
सर्दियों के मौसम में मिलेगी राहत
बता दें कि CAT 3B एक न्यूनतम दृश्यता मानक है, जिससे फ्लाइट कम विजिबिलिटी में सुरक्षित तरीके से लैंड कर सकते हैं। DIAL के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि इस अपग्रेड से सर्दियों के मौसम में कोहरे के समय में फ्लाइट का रिकवरी टाइम कम हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर वेस्टर्न साइड में CAT 3B संचालन के लिए 2 रनवे उपलब्ध हैं।
वहीं, ईस्ट साइड में सिर्फ एक रनवे था, जो इस मानक को पूरा करता था। अपग्रेडेशन के बाद यह रनवे अपने दोनों छोर से कम विजिबिलिटी वाले फ्लाइट ऑपरेशन को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। इसके बाद ईस्ट साइड में भी लैंडिंग और टेकऑफ के लिए 2 रनवे होंगे।
100 फ्लाइट पर पड़ेगा असर
दिल्ली एयरपोर्ट का एक रनवे बंद होने से रोजाना 100 फ्लाइट पर असर पड़ेगा। DIAL के सीईओ ने बताया कि इनमें से 43 फ्लाइट को नए समय पर शेड्यूल किया जाएगा, जबकि 57 उड़ानें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि रोजाना दिल्ली एयरपोर्ट की कुल उड़ान क्षमता 7 फीसदी कम हो जाएगी।
यात्रियों को सलाह
DIAL की ओर से यात्रियों की सलाह दी गई है कि अगर आप अगले कुछ महीनों में दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाइट लेकर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक करें। रनवे के अपग्रेड होने के बाद कोहरे के मौसम में फ्लाइट ऑपरेशन पहले से बेहतर हो जाएंगे।