Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सिस्टम बहाल, अब फ्लाइट्स नहीं होंगी डिले, देखें अपडेट
Delhi Airport Technical Issue: दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से 800 से ज्यादा उड़ानें लेट हुईं। शुक्रवार रात तक इस खराबी को दूर कर लिया गया।
दिल्ली एयरपोर्ट का ATC सिस्टम बहाल।
Delhi Airport ATC Chaos: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण शुक्रवार को लगभग 800 फ्लाइट्स लेट हुईं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर नेविगेशन सिस्टम में तकनीकी खराबी की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। अधिकारियों के अनुसार, एटीसी के ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (एएमएसए) में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। यह एक महत्वपूर्ण कम्युनिकेशन नेटवर्क है और ऑटो ट्रैक सिस्टम (एटीएस) को डेटा भेजता है।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे तक इस तकनीकी खराबी को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद उड़ान सेवाएं फिर से बहाल हुईं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने बताया कि एएमएसएस सिस्टम एक्टिव है और ठीक से काम कर रहा है। इससे यात्रियों को राहत की सांस मिली।
दिल्ली एयरपोर्ट पर अभी क्या हालात?
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, शुक्रवार रात कर एटीसी सिस्टम में आई तकनीकी खराबी को दूर कर लिया गया। इसके बाद सभी उड़ान सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। हालांकि अभी भी कुछ उड़ानों में थोड़ी देरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लाइट्स के आने में औसत देरी 5 मिनट और जाने में औसत देरी 19 मिनट की ही है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को अभी तक कुल 129 फ्लाइट्स लेट हैं, इनमें आगमन वाली 53 और प्रस्थान वाली 76 फ्लाइट्स शामिल हैं। शुक्रवार रात से मुंबई-दिल्ली की ज्यादातर फ्लाइट्स समय पर चल रही हैं। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाली फ्लाइट्स थोड़ी देरी से चल रही हैं, हालांकि एयरपोर्ट से जाने वाली फ्लाइट्स समय पर हैं। बता दें कि शुक्रवार को हालात काफी ज्यादा बिगड़ गए थे, लेकिन अभी हालात सामान्य हो रहे हैं।
डायल ने जारी की एडवाइजरी
शनिवार सुबह दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल को फ्लाइट प्लानिंग में सहायता प्रदान करने वाले स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) को प्रभावित करने वाली तकनीकी समस्या में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। दिल्ली हवाई अड्डे पर एयरलाइन संचालन सामान्य है और सभी संबंधित अधिकारी किसी भी असुविधा को दूर करने के लिए तत्परता से काम कर रहे हैं। डायल ने यात्रियों को सलाह दी कि वे फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए अपनी एयरलाइनों के संपर्क में रहें।
क्यों लेट हुईं 800 फ्लाइट्स?
दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन में समस्या देखी गई। पहले पता चला कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का सर्वर डाउन है, लेकिन बाद में कहा गया कि ऑटोमेटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई है। इसकी वजह से उड़ानों का संचालन ठीक से नहीं हो पा रहा है। 7 नवंबर यानी शुक्रवार सुबह से ही कई फ्लाइट्स डिले हुईं।
इस तकनीकी खराबी के चलते उड़ानों को मैन्युअल तरीके से ऑपरेट करना पड़ा, जिसमें काफी ज्यादा समय लगता है। इससे शुक्रवार को पूरे दिन में 800 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुईं। इनमें नेशनल और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स शामिल रहीं। इसके अलावा 20 उड़ानों को रद्द करना पड़ा।
हजारों यात्री हुए परेशान
आईजीआई एयरपोर्ट पर एटीसी सिस्टम में तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टेक्निकल टीमें जुट गईं। एएआई ने शुक्रवार रात 8:56 बजे एक्स पर पोस्ट करके बताया कि एएमएसएस सिस्टम अब वापस चालू हो चुका है, लेकिन पहले से जमा हुए काम को खत्म करने में थोड़ा समय लगेगा। इसलिए कुछ उड़ानों में अभी भी हल्की देरी हो सकती है।
एएआई ने आगे लिखा कि बहुत जल्द स्थिति पूरी तरह सामान्य होने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में से एक है। ऐसे में एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।