Delhi Govt School: दिल्ली के इन 56 सरकारी स्कूलों में मेंटर्स हुए तैनात, संभालेंगे ये खास जिम्मेदारी

Delhi Govt School: दिल्ली के 56 सरकारी स्कूलों में सीनियर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो मेंटर के तौर पर काम करेंगे। ये मेंटर छात्रों की पढ़ाई को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए सहयोग करेंगे।

Updated On 2025-07-03 16:11:00 IST

दिल्ली के 56 सरकारी स्कूलों में मेंटर्स नियुक्त किए गए।

Delhi Govt School: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने 56 स्कूलों में सीनियर अधिकारियों को नियुक्ति की है, जो स्कूलों में मेंटर का काम करेंगे। ये मेंटर पढ़ाई में कमजोर छात्रों पर ज्यादा फोकस करेंगे। इसके लिए सरकार ने 56 ऐसे सरकारी स्कूलों की पहचान की है, जहां पर शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में 9वीं से 12वीं तक के कक्षाओं में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 45 फीसदी तक गिर गया है।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके जरिए सरकारी स्कूलों में छात्रों के एकेडमिक प्रदर्शन को ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि नियुक्त किए गए मेंटर्स स्कूल का गाइडेंस करने के साथ ही समय-समय पर स्कूल को दौरा भी करेंगे।

स्कूल का दौरा भी करेंगे मेंटर्स
शिक्षा निदेशालय के आदेश के मुताबिक, जिन 56 स्कूलों के मेंटर्स को नियुक्त किया गया है। इनमें एक मेंटर एक स्कूल की जिम्मेदारी संभालेगा। साथ ही वह हर 15 दिन यानी महीने में दो बार स्कूल का दौरा भी करेंगे। इसके अलावा मेंटर को अपने निरीक्षण की रिपोर्ट भी MIS पोर्टल पर अपलोड करेंगे। अधिकारी की रिपोर्ट में कई जानकारियां शामिल होंगी, जैसे कि कक्षा में कितने छात्र आते हैं, किस विषय में छात्र कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं और टीचर लर्निंग मैटेरियल का कितना इस्तेमाल किया जा रहा है।

वहीं, मेंटर्स की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट का रिव्यू जिला और जोनल शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, यह कदम 'मिशन मैथमेटिक्स' और 'एनरिचमेंट क्लासेस' अभियान का ही एक हिस्सा है।

मेंटर संभालेंगे ये जिम्मेदारी
दिल्ली के 56 सरकारी स्कूलों में तैनात किए गए मेंटर्स इसकी भी जांच करेंगे कि क्या छात्रों और टीचरों को 'मिशन मैथमेटिक्स' और 'एनरिचमेंट क्लासेस' का लाभ मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई सरकारी स्कूलों में छात्रों को बेसिक मैथमेटिक्स की भी कम समझ है, जिसे दूर किया जाना है। बता दें कि दिल्ली सरकार की मिशन मैथमेटिक्स की योजना के तहत कमजोर छात्रों को अलग से गणित पढ़ाया जाता है। इन मेंटर्स की नियुक्ति से स्कूल के टीचरों की भी फायदा होगा, जो कोई समस्या आने पर तुरंत सलाह ले सकते हैं। 

Tags:    

Similar News