Delhi: दिल्ली के तीनों ISBT पर मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा, सरकार ने बनाया प्लान

Delhi Electric Charging Station: दिल्ली के तीनों आईएसबीटी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई गई है। इस परियोजना की लागत लगभग 17 करोड़ रुपये आ सकती है। जानिए क्या है प्लान...

Updated On 2025-11-16 07:50:00 IST

दिल्ली के तीनों ISBT पर मिलेगी EV चार्जिंग की सुविधा।

Delhi Electric Charging Station: दिल्ली सरकार ने हाल ही में दो शहरों के लिए इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू की है। इसके बाद अब सरकार राजधानी की तीनों इंटरस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) पर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने वाली है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं।

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली परिवहन अवसंरचना विकास निगम (डीटीसी) ने 3 आईएसबीटी - कश्मीरी गेट, सराय काले खां और आनंद विहार में चार्जर की आपूर्ति, स्थापना और जरूरी बुनियादी ढांचे के लिए टेंडर जारी की है।

अधिकारियों ने बताया कि तीनों आईएसबीटी पर ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लगभग 16.99 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह पहल दिल्ली सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसमें अगले डेढ़ साल के अंदर सार्वजनिक परिवहन बेड़े को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की योजना बनाई गई है।

एक आईएसबीटी में 30 चार्जर होंगे

दिल्ली सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है। इसी पहले के तहत दिल्ली के तीनों आईएसबीटी पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बनाई गई है। एक अधिकारी ने बताया कि हर एक आईएसबीटी पर कुल 30 चार्जर लगाए जाएंगे। इनमें 240 किलोवाट वाले 24 चार्जर और 60 किलोवाट वाले 6 चार्जर शामिल हैं, जो सैकड़ों बसों का चार्ज कर सकेंगे। इस परियोजना के तहत 1,000 से 1,250 केवीए, 11 केवी/433 वी ट्रांसफार्मर सबस्टेशन/कॉम्पैक्ट सबस्टेशन स्थापित करने की भी योजना बनाई जा रही है।

2 शहरों के लिए इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी से नई दिल्ली-सोनीपत के बीच इंटरस्टेट इलेक्ट्रिक बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बड़ौत के लिए इंटरस्टेट ई-बस सर्विस शुरू की गई थी। आने वाले दिनों में अन्य शहरों के लिए भी बसें चलाई जाएंगी।

दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि साल 2026 तक परिवहन सेवा के बेड़े में 8,000 इलेक्ट्रिक बसें जोड़ी जाएं। जानकारी के अनुसार, अभी दिल्ली में कुल 3,400 इलेक्ट्रिक बसें हैं, जिसे बढ़ाकर आने वाले महीनों में 6,000 करने की योजना बनाई गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News