Delhi Vehicle Rules: 1 जुलाई से बदल जाएंगे नियम, पेट्रोल और डीजल के इन वाहनों पर चलेगा डंडा
Delhi Vehicle Rules: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए वाहन नियमों में बदलाव किए हैं। जो लोग इन नियमों का पाल नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उनके वाहनों को जब्त कर स्क्रैप कर दिया जाएगा।
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर किया बदलाव।
Delhi Vehicle Rules: हर साल दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लोगों की जीना दूबर कर देती है। अक्टूबर के महीने से ही प्रदूषण के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार यहा प्रदूषण स्तर 500 AQI से भी ऊपर पहुंच जाता है। हालांकि अब दिल्ली सरकार प्रदूषण से निपटने के लिए सख्त नजर आ रही है।
दिल्ली सरकार अपने सबसे बड़े अभियानों में से एक की शुरुआत 1 जुलाई से करने वाली है। इस अभियान के तहत सड़कों से 15 साल पुरानी पेट्रोल कार और 10 साल पुरानी डीजल कार पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि कुछ कारों को छूट दी गई है। वहीं अभी सीएनजी कार मालिकों को भी किसी तरह की समस्या नहीं होगी।
पुराने वाहनों की पहचान के बाद किया जाएगा ये काम
दिल्ली की परिवहन आयुक्त निहारिका राय ने बताया कि पुराने वाहनों को ईंधन न मिले, इसके लिए पेट्रोल पंपों पर टीमें तैनात की जाएंगी। इस नियम को सही ढंग से लागू कराने के लिए पूरी दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग (एएनपीआर) कैमरे लगाए जा चुके हैं। ये कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट को स्कैन करेंगे। नंबर प्लेट के जरिए पुराने वाहनों की जांच की जाएगी। अगर कोई वाहन तय उम्र सीमा से ज्यादा पुराना पाया जाता है, तो सिस्टम उसे पकड़ लेगा।
इसके बाद पंपों पर मौजूद परिवहन विभाग की टीमें उन वाहनों की ईंधन आपूर्ति पर रोक लगा देंगी। इसके बाद इन गाड़ियों को जब्त कर लिया जाएगा और उसे स्क्रैपिंग के लिए भेज दिया जाएगा। इसका विरोध करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
पेट्रोल पंपों पर तैनात रहेंगे अधिकारी
हालांकि ईंधन सप्लाई रोकने से पेट्रोल पंपों पर झगड़े हो सके हैं। इससे निपटने के लिए भी प्लान बनाया गया है। इसके तहत संवेदनशील (जहां पुराने वाहनों के आने की ज्यादा समस्या है और झगड़े होने की आशंका है) पेट्रोल पंपों पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही अधिक पुलिसकर्मी भी भेजे जाएंगे। वहीं कम भीड़ वाले पेट्रोल पंपों पर पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे।
दिल्ली की सीमाओं पर नहीं हैं ANPR कैमरे
दिल्ली की सड़कों या दिल्ली की सीमाओं पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडिंग (एएनपीआर) कैमरे नहीं है। वाहन चालक इसका फायदा उठाकर दिल्ली से सटे शहरों (नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और सोनीपत) से पेट्रोल और डीजल लेने की कोशिश कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि 1 नवंबर तक दिल्ली की सीमाओं पर भी ANPR कैमरे लगाए जा सकते हैं।